युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, टीआई सस्पेंड

परिजन के साथ धरने पर बैठे जीतू पटवारी, बोले-पूरा थाना बर्खास्त होने तक नहीं उठूंगा

देवास, अग्निपथ। जिले के सतवास में शनिवार को पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार देर रात थाने का घेराव करने के बाद गुस्साए परिजन रविवार को भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के नेता भी परिजन के साथ धरने पर बैठे हैं।

परिजन की मांग है कि 25 लाख रुपए मुआवजा, मृतक के दो बच्चों के नाम पर 11 एकड़ जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं धरने में शामिल होने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरे थाना स्टॉफ को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक एक्शन नहीं होता वे नहीं उठेंगे।

इससे पहले पुलिस ने कुछ परिजन और आजाद समाज पार्टी के नेता सुनील अस्ते के साथ थाने के अंदर बातचीत की। एडिशनल एसपी ने उन्हें समझाया कि हर स्तर पर जांच हो रही है। सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है। सारी कार्रवाई गाइडलाइन के अनुसार ही होगी।

पुलिस, परिजन को शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए राजी करवाने में लगी है। परिजन को वो कमरा भी दिखाया गया जहां मुकेश ने फांसी लगाई थी। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए हैं। कमरा और वह खिडक़ी देखने के बाद परिजन असंतुष्ट दिख रहे हैं। उनका कहना है कि 5 फीट की खिडक़ी में फांसी लगाना संभव नहीं है।

दरअसल, मालागांव के रहने वाले मुकेश पिता गबूलाल लोंगरे (35) के खिलाफ एक महिला ने 26 दिसंबर को मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की थी। इसी मामले में पुलिस ने शनिवार दोपहर में मुकेश को हिरासत में लिया था। शाम को ही उसकी मौत हो गई। मुकेश के भांजे शिवराम ने पुलिस पर रिश्वत लेने और हत्या करने का आरोप लगाया।

शिवराम ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे दो पुलिसकर्मी मामा को हमारे सामने लेकर गए थे। हमारे सामने ही उनके साथ मारपीट की गई। थाने पहुंचे तो एएसआई सिद्धनाथ सिंह बैस ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। हम पैसे लेकर लौटे तो मामा को मृत हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था।

कांग्रेस ने की थाना स्टॉफ को बर्खास्त करने की मांग

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा परिजन के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। जीतू पटवारी ने थाना के पूर्व स्टॉफ को बर्खास्त करने की मांग की। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरा थाना जब तक बर्खास्त नहीं होता मैं यहां से नहीं उठने वाला, चाहे पुलिस मुझे जेल में डाल दे। मैं वहां भी बिना कुछ खाए आमरण अनशन करूंगा।

शनिवार रात को भी परिजन का हंगामा

मुकेश के परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात को भी थाने पहुंचकर हंगामा किया था। बाद में मामला बिगड़ते देख आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकेश के खिलाफ न ही कोई प्रकरण दर्ज था, न ही वो आरोपी था। महिला के आवेदन पर जांच के लिए उसे थाने बुलाया गया था। फिलहाल एनएचआरसी गाइडलाइन का पालन करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया गया है।

Next Post

पेटलावद एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी के कार्य प्रणाली से नाराज प्रांतीय पटवारी संघ ने दिया धरना

Mon Dec 30 , 2024
पेटलावद, अग्निपथ। पेटलावद तहसील में जब से आई ए एस, अनुविभागीय अधिकारी तनु श्री मीणा पदस्थ हुई है तभी से उनका विवादों से नाता रहा है चाहें आम जनता के आय ,जाति, निवासी प्रमाण पत्र बनाने की बात हो या फिर अधिकारियों, कर्मचारियों से जिस प्रकार का व्यवहार अनुविभागीय अधिकारी […]