पेटलावद एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी के कार्य प्रणाली से नाराज प्रांतीय पटवारी संघ ने दिया धरना

पेटलावद, अग्निपथ। पेटलावद तहसील में जब से आई ए एस, अनुविभागीय अधिकारी तनु श्री मीणा पदस्थ हुई है तभी से उनका विवादों से नाता रहा है चाहें आम जनता के आय ,जाति, निवासी प्रमाण पत्र बनाने की बात हो या फिर अधिकारियों, कर्मचारियों से जिस प्रकार का व्यवहार अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा किया जाता है उससे भी कई विभागों के कर्मचारी पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी से नाराज चल रहे है, हो सकता है आनेवाले समय मे इस प्रकार की कार्य प्रणाली से अन्य विभाग भी धरना आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर हो जाए।

30/12/2024 को अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा राजस्व विभाग के पटवारियो की बैठक बुलाई गई थी, जिसका बहिस्कार करते हुए प्रांतीय पटवारी संघ ने एस डी एम कार्यालय के सामने सडक़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरनें पर बैठें अपनी मांगो का ज्ञापन सौप कर दो दिन की चेतवानी देकर अपना धरना आंदोलन समाप्त किया।

दो पटवारियों के निलंबन से नाराज था पटवारी संघ

अनुविभागीय अधिकारी के आदेश क्रमांक 5528/ आ.का. /2024 पेटलवाद दिनांक 30/12/2024 के द्वारा पटवारी पंकज पटेल पटवारी हल्का नम्बर 64 एवं आदेश क्रमांक 5530/ आ. का./2024 पेटलावद के द्वारा पटवारी कमल ठाकुर, पटवारी हल्का नम्बर 25 को आबादी सर्वेक्षण (स्वामित्व) के कार्य मे कथित लापरवाही बरतने के संबंध मे निलंबित किया गया है, जिसपर प्रांतीय पटवारी संघ का कहना है की हमारे साथियो के द्वारा समय पर कार्य करने के पश्चात भी निलंबन की कार्यवाही की गई इसका पटवारी संघ विरोध करता है।

पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को दी, दो दिन की चेतवानी

पटवारी पंकज पटेल व कमल पटेल का तत्काल बहालिकरण नही किया गया तो पटवारी संघ समस्त शासकीय कार्यो एवं अनुविभागीय अधिकारी का बहिस्कार करेंगे एवं तहसील ग्रुप से लेफ्ट होकर आंदोलन की राह पर चलेंगे।

Next Post

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले, पांच में से चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mon Dec 30 , 2024
नागदा, अग्निपथ। शराब ठेकेदार के आफिस में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने 18 लाख में से 10 लाख 30 हजार रुपए नगदी एवं वारदात में उपयोग की गई बाईक जिसकी कीमत लगभग […]