महाकाल मंदिर दर्शन और भस्मआरती घोटाला : प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक को जेल भेजा फरार आरोपी शर्मा महाकाल थाने में पेश हुआ

प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।

वो ही बताएगा और कौन शामिल है-जेल गए आरोपियों की जमानत खारिज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर दर्शन और भस्मआरती घोटाले के मामले में रिमांड पर लिए प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव को कोर्ट ने रविवार को जेल भेज दिया। अब तक इस मामले में जेल पहुंच चुके कुल सात आरोपियों के अलावा आठवां आरोपी अब तक फरार था। उसने भी सोमवार की शाम महाकाल थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया।

टीआई नरेंद्र सिंह परिहार के अनुसार आरेापियों से पूछताछ में भस्मआरती प्रभारी रितेश शर्मा की बड़ी भूमिका सामने आई है, जो गिरफ्तार हो चुका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी कईं सच सामने आएंगे। दूसरी ओर एक दिन के रिमांड के बाद प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे केंद्रीय भैरवगढ़ जेल पहुंचा दिया गया है।

पुलिस ने उससे एक दिन पूछताछ की लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि उससे कौन से तथ्य जुटाए गए हैं। इस पूरे घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत के लिए शनिवार को अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा ने आवेदन दिया था लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। संभव है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती इन आरोपियों को जमानत नहीं मिले।

महाकाल मंदिर समिति के पांच नंदी हॉल प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सफाई प्रभारी विनोद चौकसे, आईटी सेल प्रभारी राजकुमार सिंह, नंदीहॉल प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया और प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव सहित क्रिस्टल कंपनी के दो आरोपी ओमप्रकाश माली और जितेंद्र परमार जेल पहुंचाए जा चुके हैं जबकि भस्मआरती प्रभारी रितेश शर्मा फरार चल रहा था जो सोमवार को थाने पेश हो गया। उससे पूछताछ की जाएगी।

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

महाकाल मंदिर दर्शन घोटाले को लेकर कांग्रेस ने विशेष जांच समिति गठित करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री को भेजे तीन पृष्ठ के पत्र में महाकाल दर्शन व्यवस्था में व्यापक सुधार का अनुरोध किया है। साथ ही विधायक परमार एवं कांग्रेस शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने चेतावनी दी है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Next Post

होटल मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से रूम में ठहरी महिला

Mon Dec 30 , 2024
कांस्टेबल का सामान चुराया,थाने में की शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। मुंबई से परिजनों के साथ उज्जैन दर्शन करने आई महिला कांस्टेबल के रूम का डुप्लीकेट चाबी से होटल मालिक ने ताला खोलकर कपड़े, मोबाइल, 10 हजार रुपए सहित आई कार्ड चोरी कर लिया। देवदर्शन कर लौटने पर उन्हें सामान बिखरा दिखा […]