लूट की वारदात को अंजाम देने वाले, पांच में से चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागदा, अग्निपथ। शराब ठेकेदार के आफिस में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने 18 लाख में से 10 लाख 30 हजार रुपए नगदी एवं वारदात में उपयोग की गई बाईक जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

प्रकाशनगर स्थित शिवा बाबा फ्रूड्स प्रायवेट लिमिटेड (शराब) कंपनी के कार्यालय में 25 सितंबर की सुबह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की। टीआई अमृतलाल गवरी के अनुसार वारदात को अंजाम देने आरोपी कौशलसिंह गुर्जर अपने चार साथियों के साथ सडक़ मार्ग से जावरा कि ओर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीम गठित की, जिसमें एक टीम को ग्वालियर के लिए रवाना किया।

टीम ने ग्वालियर क्राईम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की मदद से कौशल गुर्जर के घर गांव पारसेन ग्वालियर पहुंचे। यहां से जानकारी मिली कि कौशल अपने खास साथी रोहित शर्मा, आकाश जाटव, राहुल जाटव, सनी बाथम के साथ उज्जैन जाने का कहकर निकले है। ग्वालियर ने बताया कि कौशल राधे राधे गैंग से जुड़ा होकर दुर्दंत किस्त का आरोपी है जिस पर हत्या, चोरी, रात्रि चोरी मारपीट सहित लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।

टीम नंबर दो व तीन ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर समन्वय बैठाकर रतलाम, मंदसौर एवं राजस्थान के आसपास सर्चिंग शुरु की, बेडानिया पुलिया के समीप घेराबंदी कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया, जिसमें बाईक अनियंत्रित हो गई, जिससे आरोपित चोटिल हो गए। पुलिस ने रोहित शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 27 निवासी गांव मरसेनी ग्वालियर, राहुत पिता जसवंत जाटव उम्र 22 निवासी थाटीपुरा ग्वालियर, सनी पिता किशनलाल बाथम उम्र 26 वर्ष निवासी गांव ग्राम खेरवाया ग्वालियर, आकाश पिता शिवचरण जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी जोधा कालोनी मुरार ग्वालियर को गिरफ्तार किया,

जिनके पास से 10 लाख 30 हजार रुपए नगदी सहित वारदात में उपयोग की गई दो बाईक आर15 और केटीएम, जिसकी किमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 15 लाख 30 हजार रुपए का मश्रुका जब्त किया। जबकि मुख्य आरोपी कौशल गुर्जर के ठिकानों के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Next Post

महाकाल मंदिर दर्शन और भस्मआरती घोटाला : प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक को जेल भेजा फरार आरोपी शर्मा महाकाल थाने में पेश हुआ

Mon Dec 30 , 2024
वो ही बताएगा और कौन शामिल है-जेल गए आरोपियों की जमानत खारिज उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर दर्शन और भस्मआरती घोटाले के मामले में रिमांड पर लिए प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव को कोर्ट ने रविवार को जेल भेज दिया। अब तक इस मामले में जेल पहुंच चुके कुल सात आरोपियों के […]
प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।