थैली में भरकर पेट्रोल लाए, बस के टायरों में लगा दी आग

शाजापुर, अग्निपथ। जिले के ग्राम झोंकर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने एक निजी स्कूल की बस के टॉयरों मे आग लगा दी। इसके लिए बदमाश थैली में पेट्रोल भरकर लाए थे।

मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत झोंकर रोड पर घर के बाहर खड़ी स्कूल बस में से आग की लपटें दिखते ही रहवासी और बस मालिक जाग गए। उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12.30 बजे की है। झोंकर रोड पर रहने वाले रईस मंसूरी की बस नगर के निजी स्कूल में अटैच है। रविवार रात को करीब 12.30 बजे किसी बदमाश ने बस के टायर पर पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा दी।

रईस ने बताया कि बदमाश अपने साथ थैली में पेट्रोल भरकर लाए थे। गनीमत रही कि समय रहते आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची।

मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगाने वाले संदिग्धों का पता लगाने के लिए पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पंप के कर्मचारियों से पूछताछ की है। हालांकि सुबह तक बस में आग लगाने वाले बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। लेकिन जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Next Post

जो असंभव दिखता है, वही सनातन धर्म में संभव है- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Tue Dec 31 , 2024
महर्षि श्री बालीनाथ जयंती कार्यक्रम उज्जैन में शामिल हुए मुख्यमंत्री उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत विभिन्न धर्मों, समाजों, भाषाओं और संस्कृतियों का देश है। सब मिलकर यहां सद्भावपूर्वक रहते हैं। सांस्कृतिक वैविध्य ही हमारी संस्कृति की पहचान है। हमारी आस्था और जीवन मूल्य हमें विकास […]