एल्यूमनी दिवस जुटे देश-विदेश से 100 से अधिक पूर्व छात्र

आस्ट्रेलिया, जर्मनी, नार्वे, भारत के विभिन्न प्रांतों सहित देश विदेश से प्रथम बैच 1966 से लगाकर 2024 तक उपाधि छात्र आए

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों की संस्था एल्यूमनी एसोसिएशन की 6ठी वर्षगांठ पर पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय में एकत्रित होकर एल्यूमनी दिवस (गेस्यूटाईट दिवस) मनाया गया। जिसमें आस्ट्रेलिया, जर्मनी, नार्वे, भारत के विभिन्न प्रांतों सहित देश विदेश से प्रथम बैच 1966 से लगाकर 2024 तक उपाधि प्राप्त देश-विदेश से 100 से अधिक पूर्व छात्र एकत्रित हुए।

उज्जैन इंजिनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन के आव्हान पर एलुमनी दिवस (गुस्यूटाईट दिवस) पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व प्रोफेसरों का अभिनंदन एवं सम्मान शाल-श्रीफल भेंट कर किया गया। पूर्व प्रोफेसरों ने इस अवसर पर पूर्व छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किये।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य जे.के. श्रीवास्तव तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। वर्ष 2024 की प्रावीण्य सूची में प्रथम रहे। सभी संकायों के छात्र व छात्राओं अनंतकेश्वर त्रिपाठी, लेखराज पटेल, सलोनी, चिन्मय शर्मा, अवनि साद, त्रिषी जैन को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इन छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी उपस्थित रहे। कॉलेज के पूर्व छात्र इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद गौतम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर मध्यप्रदेश शाखा प्रमुख का उर्जा एवं पर्यावरण के लिए किये गए कार्यों हेतु एसोसिएशन के द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यों का विवरण वाचन एवं वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। संचालन इंजीनियर दिनेश दायमा द्वारा किया गया। शाम को पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व छात्रों द्वारा गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुती दी गई। संगीत निशा का संचालन इंजीनियर मुकेशराव शिंदे द्वारा किया गया।

इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य जे.के. श्रीवास्तव, एल्यूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल भूतड़ा, वरिष्ठ पूर्व छात्र इंजीनियर हेमराज राठौर सेवा निवृत्त मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, पूर्व छात्र इंजीनियर आदित्य नारायण व्यास, सेवा निवृत्त कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग राजस्थान, म.प्र. सडक़ विकास निगम के पूर्व संभागीय प्रबंधक इंजीनियर अशोक शर्मा, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी संस्थान के महाप्रबंधक एवं तकनिकी शिक्षाविद् इंजीनियर प्रविण वशिष्ठ, पूर्व छात्र इंजीनियर विवेक फडके, मदनमोहन सिंगल, गौतम सुले, अमिताभ मिश्रा, बी.सी. त्रिवेदी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया गया।

Next Post

जयगुरुदेव आश्रम आ रहे भोपाल के श्रद्धालुओं की बस सडक़ से खेत में उतरी

Tue Dec 31 , 2024
विजयागंज मंडी के पास दुर्घटना 12 लोग घायल उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड़ स्थित विजयागंज मंडी के समीप एक बस असंतुलित होकर सडक़ से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए। नव वर्ष के मौके पर जयगुरुदेव के 50 से ज्यादा अनुयायी बस में […]