छात्रा ने जीरो पाइंट ब्रिज से कूदने का प्रयास किया

उज्जैन, अग्निपथ। जीडीसी की छात्रा ने मंगलवार को जीरो पॉइंट ब्रिज से कूदने की कोशिश की। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसे देखा तो उसे पकड़ा और माधव नगर पुलिस को सूचना दी। छात्रा के पिता का कहना है कि उस पर ऊपरी हवा का असर है।

जानकारी के मुताबिक मामला सुबह 11 बजे का है। नीमनवासा की रहने वाली मुस्कान पिता देवनारायण माली घर से निकली और जीरो पॉइंट ब्रिज पहुंच गई। यहां से कूदने की कोशिश की। यह देख राहगीरों ने उसे रोका और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए। यहां पहुंचे मुस्कान के पिता देवनारायण माली ने बताया कि वह जीडीसी में बीए फस्र्ट ईयर की छात्रा है। उस पर ऊपरी हवा का साया है जिसके चलते वह घर से कभी भी निकल पड़ती है।

उदयन मार्ग पर जल संसाधन अधिकारी से अज्ञात लोगों ने मारपीट की

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित उदयन मार्ग स्थित सहर्ष हॉस्पिटल के सामने तीन-चार अज्ञात लोगों ने जल संसाधन के सब इंजीनियर से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

टीआई राकेश भारती ने बताया उदयन मार्ग स्थित जल संसाधन विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर अजय कुमार ड्यूटी से घर जा रहे थे। उनके साथ लक्ष्मण कुमार भी मौजूद थे। इसी दौरान उदयन मार्ग पर पीछे से आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक अन्य बाइक से भी एक-दो लोग आए और उन्होंने भी अजय कुमार से मारपीट की।

एसई कुमार ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और जिन बदमाशों ने उनसे मारपीट की उन्हें भी वे नहीं पहचानते हैं। पुलिस ने कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस उदयन मार्ग पर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Next Post

31 दिसम्बर को कम पहुंचे श्रद्धालु; महाकालेश्वर आने वाली भीड़ डायवर्ट हुई

Tue Dec 31 , 2024
प्रयागराज कुंभ और राम मंदिर निकले, होटल रहीं खाली उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 31 दिसम्बर और 1 जनवरी पर जितने श्रद्धालु आने की संभावना मंदिर प्रशासन जता रहा था, उतने श्रद्धालु उज्जैन भगवान महाकाल के दर्शन को 31 दिसम्बर को नहीं पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने करीब 10 लाख […]