महिदपुर के पास भीषण सडक़ हादसा; एक बच्चे सहित तीन की मौत

महिला मजदूरों से भरी पिकअप वाहन सडक़ किनारे गड्ढे में गिरी

महिदपुर, अग्निपथ। अंग्रेजी वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार प्रात: मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड मार्ग पर भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में महिला मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें दबने से एक बच्चे सहित तीन की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं 22 अन्य महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को निजी वाहनों एवं एंबुलेंस से शासकीय चिकित्सालय महिदपुर लाया गया, जहां उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिदपुर के ग्राम बंजारी, डेलची क्षेत्र से खेतीहर मजदूरी के लिए 30 से अधिक महिला मजदूर को लेकर पिकअप वाहन (यूपी81-बीटी 4134) रतलाम जिले में जा रहा था। ड्राइवर द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाने से अनियंत्रित होकर वाहन सडक़ किनारे गड्ढे में गिर गया। जिससे वाहन में बैठी अधिकांश मजदूर दब गई। घटनास्थल पर चीख पुकार गूंजने लगी। राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की सूचना महिदपुर एवं महिदपुर रोड पुलिस थाने को दी। साथ ही बड़ी संख्या में लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए। 25 घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से शासकीय चिकित्सालय महिदपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं व एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों में से 8 की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उज्जैन के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के तत्काल बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

मृतकों के नाम

  • कंचन बाई पति रामलाल 45 वर्ष नि. डेलची बुजुर्ग
  • उनका पुत्र बलराम पिता रामलाल 15 वर्ष
  • जसोदा बाई पति गोवर्धन सिसौदिया 35 वर्ष नि. बंजारी

ये हुए घायल

  • मायाबाई, रेखाबाई, पायल, पूजा, रंभाबाई, मंजूबाई, हेमाबाई, सज्जन बाई, लक्ष्मीबाई, डालीबाई, रेखाबाई, ललिताबाई, रंभाबाई, कमलाबाई, उमरावबाई, सुगनबाई, रुकमाबाई सभी घायल ग्राम डेलची बुजुर्ग एवं बंजारी ग्राम की निवासी हैं।

अस्पताल में मची अफरा तफरी

जैसे ही एक के बाद एक वाहन घायलों को लेकर महिदपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे अस्पताल में परिजनों, मिलने वालों व आम जनों की भीड़ के कारण अस्पताल में चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। जहां पुलिस ने मोर्चा संभाल कर व्यवस्था बनाई।

घायलों का जाना हाल

जैसे ही दुर्घटना की खबर क्षेत्र में फैली आमजन के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस एवं समाजसेवी विजय सिंह गौतम भी घायलों का हाल जानने के लिए शासकीय चिकित्सालय में पहुंचे। जहां पर इन्होंने घायलों का हाल जाना व परिजनों से मुलाकात की। विधायक श्री जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मृतकों एवं घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा, वही समाजसेवी गौतम ने अपनी ओर से मृतकों एवं घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की।

Next Post

शहर में अनोखे कार्निवल चौपाल-24 का समापन हुआ

Wed Jan 1 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। इस 3 दिवसीय मेले का आयोजन फूड नामा और चुल्ला पंजाब दा (सी पी डी) द्वारा संयुक्त रूप से शर्मा परिसर देवास रोड पर आयोजित किया गया। इंस्टाग्राम के लोकप्रिय और प्रसिद्ध पेज फूड नामा की एडमिन नीतिका लिग्गा ने बताया की इस तीन दिवसीय कार्निवल चौपाल में […]