शहर में अनोखे कार्निवल चौपाल-24 का समापन हुआ

उज्जैन, अग्निपथ। इस 3 दिवसीय मेले का आयोजन फूड नामा और चुल्ला पंजाब दा (सी पी डी) द्वारा संयुक्त रूप से शर्मा परिसर देवास रोड पर आयोजित किया गया।

इंस्टाग्राम के लोकप्रिय और प्रसिद्ध पेज फूड नामा की एडमिन नीतिका लिग्गा ने बताया की इस तीन दिवसीय कार्निवल चौपाल में संगीत, योग, भारतीय नृत्य एवं सामाजिक कार्यक्रम किए गए । प्रथम दिवस 27 दिसंबर को संगीत के कार्यक्रम में शर्मा बंधु बैंड, आर के बंसल स्कूल के आर्केस्ट्रा बैंड ने अद्भुत प्रस्तुति दी।

द्वितीय दिवस 28 दिसंबर को उज्जैन के जाने-माने स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्टैनफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों ने रिद्मिक योगा और पोद्दार प्रेप स्कूल के नन्हे बच्चों के फैशन शो ने सबका मन मोह लिया। आयोजकों ने एक महत्वपूर्ण सत्र सभी स्कूल के बच्चों और पालकों के लिए आयोजित किया जिसे उज्जैन के एडिशनल एसपी डॉ नितेश भार्गव ने संबोधित किया।

भार्गव ने साइबर क्राइम के बारे में और उससे बचने के तरीके भी बताएं। और उद्बोधन के पश्चात श्रोताओं के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। तीसरा सत्र मेगा हाऊजी का था जिसकी मुख्य अतिथि उज्जैन की जानी-मानी हस्ती डॉक्टर सलूजा मैडम और थी। इस हाउसिंग खेल में 50000 रुपए तक के उपहार दिए गए जिसमें स्मार्टफोन ,स्मार्ट वॉचेस, इयरफोन आदि विजेताओं को दिए ।

तृतीय दिवस 29 दिसंबर को उज्जैन शहर की जानी-मानी कला अकादमियों ने भाग लिया जिसमें प्रतिभा संगीत कला संस्थान, कला योगिनी, लोकायन कला केंद्र और स्कूल के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। तृतीय दिवस के द्वितीय सत्र में उज्जैन पुलिस की डीपीएस श्रीमती दीपिका जी शिंदे ने वहां पर उपस्थित बालिकाओं और उनके पालकों को महिला क्राइम एवं गुड टच और बैड टच के बारे में बताया एवं उससे बचने के तरीके बताएं। पालकों ने अपनी जिज्ञासा और प्रश्न किए जिनका श्रीमती शिंदे ने उनका समाधान किया ।

फ़ूड नामा से नीतिका लिग्गा ने बताया की उज्जैन में पहली बार इस तरह के कार्निवाल का आयोजन किया जिसमें कई उद्यमी महिलाओं ने अपने स्टॉल्स लगाए और चुल्ला पंजाब दा ने आगरा एवं लुधियाना के हलवाई बुलाकर उज्जैन वालों को स्वादिष्ट व्यंजन खाने का अवसर दिया। छोटे बच्चों के आमोद प्रमोद के लिए आयोजकों ने झूलो का भी इंतजाम किया था।

उज्जैन के कई गणमान व्यक्तियों ने इस कार्निवल की मुक्त कंठ से सहारना की और कुछ ने तो कहा की यह कार्निवल चौपाल 24,उज्जैन कार्तिक मेले का मिनिएचर स्वरूप है। इस कार्निवल की सफलता के पश्चात नीतिका लिग्गा ने कहा कि वह हर साल दिसंबर माह में इस कार्निवल का आयोजन करेंगे।

Next Post

जिनेन्द्र देव के अभिषेक पूजन से वर्धमान ग्रुप ने किया नूतन वर्षाभिनंदन

Wed Jan 1 , 2025
बड़े उत्साह,उमंग और उल्लास से कियाजिनेन्द्र देव के अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन उज्जैन, अग्निपथ। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान उज्जैन ने नूतन वर्ष का अभिनंदन अपने दंपति साथियों के साथ 1008 पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर फ्रीगंज में जिनेन्द्र देव के अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन से बड़े उत्साह उमंग और उल्लास से […]