बड़े उत्साह,उमंग और उल्लास से कियाजिनेन्द्र देव के अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन
उज्जैन, अग्निपथ। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान उज्जैन ने नूतन वर्ष का अभिनंदन अपने दंपति साथियों के साथ 1008 पार्श्वनाथ पंचायती मंदिर फ्रीगंज में जिनेन्द्र देव के अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन से बड़े उत्साह उमंग और उल्लास से किया।
वर्धमान ग्रुप के अध्यक्ष पंकज जैन एवं सचिव नमन बिलाला ने बताया कि जहां आज की युवा पीढ़ी नए वर्ष पर देर रात पार्टियां करती हैं वहीं वर्धमान ग्रुप ने देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित भाव से अपने ग्रुप के बालक, बालिकाओं ओर युवा दंपति साथियों के साथ प्रात: 7.30 पर जी के अभिषेक से वर्ष 2025 के प्रथम दिवस की शुरुआत की।
इस अवसर पर वर्धमान ग्रुप के संरक्षक संजय रेखा जैन ने शांतिधारा करने का सौभाग्य ग्रुप के साथियों के साथ प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी दंपति साथियों ने अष्ट द्रव्य से भक्ति भाव से नवदेवता और प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की पूजन की। पूजन में अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, सर्व साधु, जिन धर्म, जीनागम, जिन चैत्य, जिन चेत्यालय के महत्व को पूजन के माध्यम से समझा और अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा ली।
इतनी ठंड में सभी बच्चों और युवाओं ने केसरिया धोती दुप्पटे पहन कर जिनदेव की आराधना भक्ति भाव पूर्वक की। इस अवसर पर नीलिमा निलेश जैन, धवल आयुषी दोशी, ज्ञायक नेहा जैन, नितिन स्वाती जैन, अखिलेश सोनल जैन, धर्मेन्द्र चन्दना जैन, राहुल प्रियंका जैन, रोहिल जया जैन, अंकित अनुराधा जैन, योगेश मनीषा सिंघई, अक्षय अंशुल जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।