सीएम जनकल्याण शिविर में विधायक ने झोनल अधिकारी को नोटिस जारी कर निलंबित करने की दी चेतावनी

नगरनिगम अधिकारी नहीं देते शिविर की जनप्रतिनिधियों को जानकारी

उज्जैन, अग्निपथ। आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिये प्रत्येक वार्ड में सीएम जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इसकी धज्जियां नगरनिगम के जिम्मेदारी उड़ा रहे हैं। मंगल कॉलोनी में आयोजित जनकल्याण शिविर में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने शिविर के आयोजन संबंधी जानकारी नहीं देने पर सहायक यंत्री और झोनल अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए उनको नोटिस देने और निलंबित करने तक की चेतावनी दे डाली।

बुधवार को वार्ड क्रमांक 3 मंगल कॉलोनी में आयोजित शिविर में उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने उपस्थित नागरिकों एवं हितग्राहियों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा गया। संबोधित करते हुए उन्होंने नगरनिगम के सहायक यंत्री और झोनल अधिकारी राजकुमार राठौर को चेतावनी देते हुए उनको नोटिस जारी करने और निलंबित करने की चेतावनी दे डाली।

दरअसल हुआ यह कि सीएम जनकल्याण शिविर की जानकारी विधायक श्री कालूहेड़ा को भी सहायक यंत्री श्री राठौर ने नहीं दी थी। इसी बात से कुपित होकर उन्होंने सहायक यंत्री को हडक़ाया।

इस अवसर पर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद पंकज चौधरी, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर एवं क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे।

मुजीब सुपारीवाला भी इस बात पर अड़े थे

पिछले दिनों कांग्रेस के पार्षद पति मुजीब सुपारीवाला भी निगम अधिकारी योगेन्द्र पटेल से सीएम जनकल्याण शिविर उनके वार्ड में आयोजित करने पर आपत्ति उठाई थी। दरअसल निगम अधिकारी उनके वार्ड में बिना उनको जानकारी दिये शिविर लगाने पहुंच गये थे, जिस पर पार्षद पति ने वार्ड के मतदाताओं और पार्षद को जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए शिविर का विरोध कर डाला था। हालांकि शिविर आयोजित तो हुआ, लेकिन भव्य रूप से आयोजित नहीं हो पाया था।

500 अवैध मकानों को हटाया जायेगा

शिविर में संबोधित करते हुए श्री कालूहेड़ा ने झोन नंबर-2 में बने अवैध मकानों को हटाने की चेतावनी भी दी। साथ ही नये बन रहे अवैध मकानों को बुलडोजर से हटाने के निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। जानकारी में आया है कि होर्डिंग्स में अपना फोटो नहीं लगा देखकर इसको लगाने के निर्देश भी दिये।

Next Post

सिंहस्थ 2028 के लिए शहर की सडक़ों का चौड़ीकरण किया जाएगा

Thu Jan 2 , 2025
प्रयागराज कुंभ मेले में व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद संभागायुक्त ने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली उज्जैन, अग्निपथ। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने गुरूवार को संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ 2028 संबंधी निर्माण कार्यों में लगे विभिन्न विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिए की ब्रिज बनाने वाले […]
सिंहस्थ 2028 रोड निरीक्षण