चोरों ने करीब 14 मकानों को बनाया निशाना, आभूषण-नगदी पर हाथ साफ

देवास, अग्निपथ। अज्ञात चोरों ने भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा, बायपास मार्ग स्थित शंकरगढ़ क्षेत्रों में चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जेतपुरा में करीब 10 से 12 मकानों में चोरों ने एक साथ ताले तोडकऱ चोरी की वारदात की। कई मकानों से चोर नगदी और जेवर चुरा कर ले गए हैं। बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

शंकरगढ़ में अज्ञात पांच चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि दोनों क्षेत्रों में चोरी की वारदात इन्होनें ही की है। बीएनपी व औद्योगिक थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए हैं पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

जेतपुरा में करीब 10 से 12 मकानों में चोरों ने एक साथ ताले तोडकऱ चोरी की वारदात की। मकानों से चोर नगदी और आभूषण चुराकर ले गए हैं। इसके साथ ही शंकरगढ़ में दो मकानों में ताले तोडकऱ अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में भी चोर नजर आ रहे हैं इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

जेतपुरा क्षेत्र में एक साथ 10-12 मकानों में चोरी होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। नववर्ष के चलते पुलिस ने हर जगह चेकिंग पॉइंट लगाए थे। अलग-अलग जगह चेकिंग चल रही थी इसके बावजूद भी इतने मकानों में चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

वार्ड क्रमांक 1 जेतपुरा के पार्षद जितेंद्र मकवाना ने बताया कि जेतपुरा में करीब 2 बजे के लगभग चोरों के गिरोह द्वारा करीब 13 मकानों में ताले तोड़े गए और कुछ घरों से नगदी और कुछ जगह से आभूषण चोरी किए गए। चोरों ने बेखौफ निडर होकर चोरी की है वह आश्चर्यचकित है, कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी जगजाहिर करती है, मेरे क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार से चोरी हुई है वह भी जब हम नए वर्ष की खुशियां मना रहे है।

पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही

चोरी की वारदात होने की सूचना मिलने पर डीएसपी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि बीएनपी थाने के अंतर्गत एक ही परिवार के कुछ लोगों के यहां चोरी की वारदात हुई है इनके घर से आभूषण चोरी हुए है और भी गांव में चोरी हुई है। मौके पर डाग स्काव्ड को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। शंकरगढ़ में भी चोरी की वारदात हुई है, दोनों की मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Next Post

नव वर्ष के प्रथम दिन हजारों लोगों ने किये मां बगलामुखी के दर्शन

Wed Jan 1 , 2025
सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थियों की लगती रही कतारें नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर नववर्ष के प्रथम दिन हजारों लोगों ने मां बगलामुखी के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की। बुधवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन पूजन एवं हवन […]