सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थियों की लगती रही कतारें
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर नववर्ष के प्रथम दिन हजारों लोगों ने मां बगलामुखी के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की। बुधवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन पूजन एवं हवन कर वर्षभर घर एवं परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
भीड़ का आलम यह था कि मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। प्रात: 10 बजे से ही दर्शनार्थियों की कतार लगना प्रारंभ हो गई थी। कतार का पहला सिरा मंदिर में तो अंतिम सिरा मंदिर परिसर के बाहर नाले की पुलिया पर था। पूरा मंदिर परिसर दर्शनार्थियों से खचाखच भरा हुआ था। दर्शनार्थियों को कतार में एक से डेढ़ घंटे लगने के बाद ही मां के दर्शन हो रहे थे। मां के दर्शन पाने के लिए हर कोई लालायित था।
गर्भगृह के बाहर से हो रहे थे दर्शन
मंदिर प्रशासन द्वारा नव वर्ष पर मां बगलामुखी मंदिर में बाहर से आने वाले भक्तों के अधिक संख्या में आने की संभावना के चलते दर्शनार्थीयो के लिए गर्भ ग्रह के बाहर से ही माता रानी के दर्शन करने की व्यवस्था की गई थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को गर्भ ग्रह के बाहर से ही दर्शन हो रहे थे।
नव वर्ष के चलते मां बगलामुखी का किया गया आकर्षक श्रंगार
नव वर्ष के चलते विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी का आकर्षक श्रंगार किया गया वहीं संपूर्ण मंदिर परिसर को भी विभिन्न प्रकार के पुष्पों से आकर्षक सजाकर विद्युत रोशनी भी की गई।
पार्किंग स्थल हुआ फुल
मां बगलामुखी मंदिर पर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों से दर्शनार्थियों के आने के चलते पार्किंग स्थल चार पहिया वाहनों से भर गया।
प्रशासन के अधिकारी रहे दिनभर तैनात
नव वर्ष के प्रथम दिन मां बगलामुखी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ की आने की संभावना के चलते प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी जिसके चलते दर्शनार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।अनुविभागीय अधिकारी सर्वेश कुमार यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार प्रेमनारायण परमार, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी मय दल बल के मंदिर परिसर में ही तैनात रहे।