राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर पहुंची छात्राओं का हुआ अभिनंदन

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड स्थित विद्यानगर कॉलोनी में पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाली छात्रों का उज्जैन आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

चेन्नई में पांचवीं राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता का तीन दिवसी आयोजन किया गया। लक्ष्मी नारायण सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 17 राज्यों की टीमों व 7 से 40 साल तक के 550 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। जिसमें उज्जैन की तीन छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर कर उज्जैन का नाम रोशन किया है।

पांचवीं राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता से गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर पहुंची तीन छात्रों का विद्यानगर कॉलोनी के रहवासियों ने फूलों की माला पहनकर एवम मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी प्रतियोगिता मे टीना सिसोदिया तीन गोल्ड एवम एक सिल्वर, ट्विंकल अजमेरी ने दो गोल्ड एवम दो ब्रोंज, राधिका मिमरोट ने दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीतकर अपना कब्जा जमाया।

तीनों ने टोटल 7 गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रोंज मेडल जीते हैं। उज्जैन संभाग का नाम रोशन करने वाली तीनों छात्रों को बधाई प्रेक्षित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की। इस मौके पर कोच रजनी नरवरिया, अली असगर भाई, सेवाराम अजमेरी, मुस्तफा आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

उज्जैन में 4 एवं 5 जनवरी को होगा अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु, आयुर्वेद महासम्मेलन

Thu Jan 2 , 2025
भारत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों, वास्तुविद् एवं समाज सेवकों का होगा सम्मान उज्जैन, अग्निपथ। माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थानम् के तत्वावधान में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु, आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 जनवरी को होने जा रहा है। जिसमें भारत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों, […]