भारत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों, वास्तुविद् एवं समाज सेवकों का होगा सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। माँ शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थानम् के तत्वावधान में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु, आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 जनवरी को होने जा रहा है। जिसमें भारत वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों, वास्तुविद् एवं समाज सेवकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
आयोजक पं. दिनेश गुरूजी के अनुसार पं. योगेंद्र महंत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ज्योतिष महासम्मेलन में ‘‘पंचाङ्ग की आने वाली तिथियों का निर्धारण कैसे करें? रोग उत्पन्न होने के ज्योतिषिय एवं वास्तु कारण एवं उपाय, फिल्म सिरियल इंस्टा/सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का कारण एवं परिणाम, सामाजिक व्यवस्था वैवाहिक, विवाहोत्तर संबंध, तलाक का बढ़ता प्रभाव कारण, ज्योतिष, वास्तु, अंकशास्त्र, सिग्नेचर हस्त रेखा, टैरोट, अंक ज्योतिष तंत्र-मंत्र-यंत्र, कलर थैरेपी रैकी का उपयोग एवं लाभ’’ जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस ज्योतिष महासम्मेलन में देश विदेश के पधार रहे विभिन्न वैदिक विद्याओं के विशेषज्ञता प्राप्त महानुभावों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
संयोजक पं. आनंद भाया, संगीता शर्मा ने बताया कि ने बताया कि चिंतामण गणेश मार्ग पर होटल राजाराम पर होने जा रहे महासम्मेलन में 4 एवं 5 जनवरी को पंजीयन प्रात: 8 से 10 बजे तक, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना प्रात: 11 से 11.30 बजे तक, अतिथि उद्बोधन 11.30 से 2 बजे तक, दोपहर भोजन अवकाश दोप. 3 से 5 बजे तक, अतिथि उद्बोधन दोप. 3 से 5 बजे तक होगा। 4 जनवरी को भजन संध्या एवं अवार्ड नाईट रात्रि 8 से 11 बजे तक होगी वहीं 5 जनवरी को समापन एवं सम्मान समारोह सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगा।
महासम्मेलन में अति विशिष्ट विश्व गौरव सम्मान, संस्था द्वारा विशेष ज्योर्तिविदों, वास्तुविद् सामाजिक चिंतको को प्रदान किया जाएगा। हिन्द गौरव सम्मान, संस्था द्वारा विशेष ज्योर्तिविदों को प्रदान किया जाएगा। लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड अपने जीवन के शकूर कार्यों की उपलब्धी के लिए प्रदान किया जाएगा। स्ट्रो, वास्तु, ग्लोवल गौरव टॉप टेन अवार्ड विभिन्न वैदिक विषयों में प्रमुख उत्कृष्ट अलग- अलग विधा के विद्वानों को प्रदान किया जाएगा जिसका अनुभव 15 से 20 वर्ष का होगा। एस्ट्रो वास्तु इंडिया टॉप टेन अवार्ड विभिन्न वैदिक विषयों में प्रमुख उत्कृष्ट अलग- अलग विधा के विद्वानों को प्रदान किया जाएगा।
माँ शारदा अवार्ड सभी पंजीकृत विद्वानों को प्रदान किये जाएंगे।अध्यक्ष योगेंद्र अध्यक्ष महिला अध्यक्ष डिम्पल दीपक शर्मा, संगीता शर्मा संरक्षक प्रदीप पंड्या, महासचिव पं. गौरव तिवारी राजपुरोहित, पं. शैलेंद्र व्यास, महासम्मेलन प्रभारी अर्चना भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका चौबे, अर्चना सरमंडल, भारती वर्मा, ब्रजमोहन जोशी, प्रदीप भावसार सहित समस्त महासम्मेलन समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।