खाना मांगने पर बेटे-बहू ने वृद्ध पिता से की मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित देसाई नगर में रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग से उसी की बहू और बेटे ने मारपीट कर दी। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने बेटे बहू के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि 71 वर्षीय बुजुर्ग रमेश चंद्र पिता गणपत सिंह ने अपने बेटे बहू के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। रमेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों की बात है। उसने अपने पौते से खाना मांगा तो उसने टालमटोल कर दिया था।

इस पर वो गुस्सा हो गया था और अपने-बहू बेटे को डांटा था। इसी बात पर बेटे हेमंत और उसकी पत्नी नेहा ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बुजुर्ग को खींचकर नीचे गिरा दिया और लात-घंूसों से मारपीट की।

बाइक सवार ने वृद्धा को टक्कर मारी

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बोरखेड़ा भल्ला चौराहे पर बाइक सवार ने 60 वर्षीय वृद्धा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया सुगन बाई पति स्व.नागु जी डाबी बोरखेड़ा भल्ला चौराहे से गुजर रही थी इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी -13 जेडसी 2532 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए सुगन बाई को टक्कर मार दी।

प्रतिबंधित चायना मांझा ले जाते युवक गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ब्रिज से एक युवक को प्रतिबंधित चायना मांझा ले जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चायना मांझे का एक गट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक प्रतिबंधित चायना मांझा लेकर ब्रिज से गुजर रहा है। यह मांझा आमजन और पक्षियों के लिए जानलेवा हो सकता है। \

पुलिस ने तत्काल ब्रिज पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चायना मांझा बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम देवेंद्र बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

खिचड़ा खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों को फूड पाइजिनिंग

Fri Jan 3 , 2025
पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित फाजलपुरा में रहने वाले परिवार के चार लोगों को फूड पाइजिनिंग का शिकार होने के बाद गुरुवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर हुई इसके बाद […]