खुद को डॉक्टर बता सराफा व्यापारी के साथ ठगी

हॉस्पिटल बुलाकर सोने का सिक्का लिया, पेमेंट की जगह फर्जी स्लिप बनाकर दे दी

धार, अग्निपथ। शहर के एक सर्राफा व्यापारी से सोने की खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी की शिकायत पर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजवाड़ा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी पंकज अग्रवाल को एक अनजान फोन आया।

कॉल पर व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. जैन बताया और कहा कि वह मित्तल अस्पताल में डॉक्टर है। उसने 10 ग्राम का सोने सिक्का खरीदने की इच्छा जताई। फोन कॉल को सही मानकर व्यापारी ने अपने कर्मचारी हरि को सोने का सिक्का लेकर मित्तल हॉस्पटिल भेज दिया। अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति ने सोने का सिक्का ले लिया और कर्मचारी हरि को एक पर्ची देते हुए कहा कि पेमेंट विनय ट्रेडर्स के मनोज नाम के व्यक्ति से ले लेना। जब कर्मचारी बताए स्थान पर पहुंचा तो वहां मनोज नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं था।

सिक्के की कीमत 79 हजार रुपए

आरोपी ने फर्जी नाम लेकर व्यापारी से 10 ग्राम का सोने का सिक्का ठग लिया। सिक्के की कीमत 79 हजार रुपए है। कोतवाली पुलिस ने व्यापारी पंकज अग्रवाल की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर 9993446929 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि व्यापारी की सूचना पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल भी पहुंची थी। जहां सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। ताकि कर्मचारी से सिक्का लेने वाले की पहचान की जा सके।

Next Post

जीवन तबाह होने से बचाने के लिए दो युवकों ने किया आत्मदाह

Fri Jan 3 , 2025
जहरीला कचरा जलाने के विरोध में पीथमपुर बंद के दौरान प्रदर्शन कारियों पर पुलिस ने चलाई लाठियां धार, अग्निपथ। अपने जीवन की सांस लेने के लिए हवा को दूषित नहीं होने के लिए पीथमपुर की जनता शुक्रवार को एकमत होकर सडक़ पर उतरी। भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला […]