जानलेवा डोर के खिलाफ सख्ती : पुलिस ने 10 पतंगबाजों को चायना मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा, केस बनाया

ड्रोन से निगरानी के अलावा चैकिंग के लिए छतों पर पहुंच रही पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर के निर्देश के बाद जानलेवा चायना डोर के उपयोग के खिलाफ पुलिस ने सख्ती कर दी है। शनिवार को एक ही दिन में पुलिस ने महाकाल, नीलगंगा और नागझिरी क्षेत्र में 10 पतंगबाजों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। कलेक्टर जिले में चायना डोर के क्रय-विक्रय एवं अवैध रूप से चायना डोर संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया है।

इसी तारतम्य में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत थाना नीलगंगा, थाना महाकाल और नागझिरी थाना क्षेत्र में टीम बनाकर कार्रवाई की और कुल 10 पतंगबाज युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

एसपी के निर्देश पर जिले और शहर के सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर अवैध रूप से चायना डोर का विक्रय करने वाले और छतों से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब पुलिस ने उपयोग कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

अब तक पुलिस केवल विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही थी लेकिन अब पतंगबाजों के खिलाफ भी पुलिस सख्त है। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से जहां आसमान में नजर रखी जा रही है वहीं छतों पर चढकऱ भी पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम पतंगबाजों को चेक कर रही है।

उज्जैन पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि पतंगबाजी के लिए देसी डोर का उपयोग करें। इसी के साथ चायना डोर का क्रय, विक्रय अथवा उपयोग करने वालों की सूचना संबंधित थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर-0734-2525253 अथवा डायल-100 पर सूचना दें। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Next Post

मामा के घर जाने पर मां और भाई पर हमला

Sat Jan 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भीमपुरा में रहने वाले युवक ने मामा के घर जाने की बात पर मां और भाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया घट्टिया के ग्राम भीमपुरा में रहने वाले […]