मामा के घर जाने पर मां और भाई पर हमला

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भीमपुरा में रहने वाले युवक ने मामा के घर जाने की बात पर मां और भाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया घट्टिया के ग्राम भीमपुरा में रहने वाले दिलीप पिता गिरधारीलाल और उसकी मां रेशम बाई के साथ उसके भाई ने विवाद किया और गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपी ने दोनों को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। दोनों को अस्पताल में उपचार कराया गया।

पुलिस ने मां और बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दिलीप ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी मां के साथ मामा के घर गया था और जब दोनों वहां से वापस लौटे तो आरोपी ने इस बात पर विवाद शुरू कर दिया और मारपीट की।

केडी गेट क्षेत्र में पत्नी से विवाद के चलते पति ने फांसी लगाई, मौत

जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित केडी गेट पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले दिनों पत्नी ने उसके खिलाफ थाने पर शिकायती आवेदन दिया था। इसके बाद से वह तनाव में था। इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

केडी गेट निवासी ओमप्रकाश चौधरी पिता भेरूलाल चौधरी पेंटर था। शुक्रवार शाम 7 बजे उसके मोबाइल पर पत्नी कॉल कर रही थी। उसने फोन रिसीव नहीं किया तो पत्नी हेमलता ने रिश्तेदार को फोन पर इसकी सूचना देकर घर भेजा। रिश्तेदार ओमप्रकाश के घर पहुंचे।

दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। रिश्तेदारों ने बताया कि उसने बेडशीट से फांसी लगाई थी। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

परिजनों के मुताबिक ओमप्रकाश का उसकी पत्नी हेमलता से आए दिन विवाद होता था। पिछले गुरूवार को विवाद बढ़ा तो हेमलता ने पति की थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने ओमप्रकाश को पकड़ा और 13 जनवरी को जमानत कराने का नोटिस देकर छोड़ा। इधर हेमलता अपनी बेटी के घर अहमदाबाद चली गई। इसी के चलते ओमप्रकाश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Next Post

बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, एक की मौत, दो घायल

Sat Jan 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित चंदूखेड़ी के समीप बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसके बेटे-बेटी घायल हो गए। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग जांच में […]