एक दिन में एक तिथि एक त्यौहार होना चाहिए ताकि आम जन में भ्रम ना रहे- पं. योगेंद्र महंत 

उज्जैन में हुआ देशभर के ख्यात ज्योतिषाचार्यों, वास्तुविदों का समागम

उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिष और वास्तु सनातन संस्कृति में हजारों वर्ष से हमारे मार्गदर्शन सहायक रहे है। आज के भौतिकवादी दौर में हमने इसे दूर कर दिया है, इसके महत्व को जानकर विकास पथ पर अग्रसर होने में महत्वपूर्ण भूमिका और अवसर मिलने की अपार संभावनाएं बनती हैं। बस जरूरत इतनी है कि हम समय और परिस्थिति को भाप कर ज्योतिष और वास्तु का मार्गदर्शन प्राप्त करें।

यह विचार बाबा महाकाल की नगरी में मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु आयुर्वेद महासम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किया। आयोजक पंडित दिनेश गुरुजी एवं अध्यक्षता कर रहे विश्व ब्राह्मण समाज संघ केराष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों, प्रमुख शहरों से 325 से ज्यादा ज्योतिष एवं वास्तु के जानकार विशेषज्ञों की सहभागिता इस दो दिवसीय आयोजन उज्जैन के राजाराम होटल – रिसॉर्ट में हो रही है।

भारतीय अंक गणित व ज्योतिष विश्व में सर्वश्रेष्ठ

शनिवार को इस दिव्य आयोजन के मुख्य अतिथि विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ अर्पण भारद्वाज ने कार्यक्रम की प्रथम बेला में आयोजन को बहुत ही लोक उपयोगी बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की है। डॉ भारद्वाज ने कहा कि हजारों वर्षों से भारतीय वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र ज्योतिष की गणना चौंकाने वाली रही है आज भी घटित होने वाली घटनाओं की जानकारियां किसी पुरातन पुस्तक या धर्म ग्रंथ में से मिल जाती है।

विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष. योगेंद्र महंत ने कहा कि हमारी संस्कृति और संस्कारों से खिलवाड़ हो रहा है हमें समझना होगा और संस्कृति को बचाने के साथ ही नई पीढ़ी को संस्कारों से जोडऩा होगा तब जाकर हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर पाएंगे, राष्ट्र निर्माण में नई पीढ़ी को सकारात्मक भाव के साथ जोडऩा है तो माता-पिता का सम्मान करना होगा। हमें अपने बुजुर्गों की धरोहर को बचाना है और राष्ट्र के प्रति समर्पित होना है तो संयुक्त परिवार के महत्व को भी समझना होगा।

पं. योगेंद्र महंत ने यह भी कहा कि एक तिथि एक वार एक दिन आना चाहिए। आजकल पंचांग में अक्सर एक तिथि को 2 दिन दर्शाया जाता है इस पर आमजन में भ्रम की स्थिति रहती है सभी पंचांगों और इन संस्थाओं को एक जुट होकर इस पर विचार करना चाहिए ताकि आमजन में भ्रम की स्थिति ना रहे और वह त्यौहार उत्साह उमंग के साथ एक दिन एक तिथि पर मान सके।

स्वागत भाषण देते हुए पंडित दिनेश गुरुजी ने देश भर के ज्योतिष और वास्तु के जानकार विशेषज्ञों का बाबा महाकाल की नगरी में आत्मीय शब्द बोध से अद्भुत सत्कार किया, पंडित दिनेश गुरूजी ने कहा कि आज हमारी पुरातन शिक्षा और योग्यताओं को फिर से समाज के सामने लाने का यह प्रकल्प हम निरंतर जारी रखेंगे और इसमें आमजन को लाभ पहुंचाने और परेशानी से दूर करने के लिए कारगर उपाय बताएंगे। अतिथियों में संयोजक संगीता शर्मा, सावित्री अग्रावत, अर्पणा जोशी, गौरव तिवारी, आनंद शर्मा, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डिंपल दीपक शर्मा आदि ने भी अपने विचार साझा किए। बड़ी संख्या में नामी गिरामी ज्योतिषाचार्य भी शामिल हुए।

ज्योतिष, समाज और आमजन में भ्रम आदि अनेक विषयों पर रविवार को मार्ग दर्शन: आयोजक पंडित दिनेश गुरुजी, अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य मंत्री दर्जा एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ केराष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि आज के दौर में आम जन अनेक प्रकार के भ्रम में उलझ रहा है उसे अत्याधुनिक पद्धति से मार्गदर्शन देने और विभिन्न प्रकार के असमंजस को दूर करने के लिए तीन अलग-अलग सत्रों में रविवार को मार्ग दर्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर विशेष गौरव सम्मान के साथ विशेष प्रकारों से भी विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।

यह हस्तियां आयोजन में कर रही सहभागिता

विश्व ब्राह्मण समाज संघ केराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि अंकगणित के विशेषज्ञ कुमार गणेश, महंत अमर भारतीय, डॉ जे सी सोनी, डॉ लक्ष्मी चंलानी, मोहनलाल द्विवेदी, पं. धीरेंद्र शुक्ला, अर्चना भारद्वाज, डॉ. प्रियंकाचौबे, डॉ कविता मेहता, डॉ भारती वर्मा, डॉ.अर्चना सरमंडल आदि अनेक विभूतियां इस आयोजन में दिव्यता प्रदान कर रहे हैं।

Next Post

महाकाल मंदिर दर्शन घोटाला: अवैध वसूली में पकड़ाए 6 कर्मचारी सस्पेंड

Sat Jan 4 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में भस्मारती और सामान्य दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसा लेने के मामले में महाकाल मंदिर प्रबंधन ने आधा दर्जन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। दर्शनार्थियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए महाकाल मंदिर प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा […]
प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।