फर्जी आईडी बताकर हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरा मुस्लिम युवक

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया

उज्जैन, अग्निपथ। छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को हिंदू संगठन के कार्यकर्तााओं ने महाकाल मंदिर के समीप एक होटल से पकड़ा। फर्जी आईडी से वह होटल में ठहरे थे। कायकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक का नाम सैफ अहमद बताया जा रहा है लेकिन वो प्रकाश गुप्ता के नाम की फर्जी आईडी से रूका था। सैफ को फर्जी आईडी उज्जैन के ऑटो चालक ने उपलब्ध कराई थी।

मिली जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर के पास एकलव्य होटल में शनिवार को हंगामा मच गया। युवक-युवती के बारे में सूचना मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों का पीछा कर उनका वीडियो बनाया। इसके बाद जब दोनों होटल पहुंचे तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवक से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।

युवक का आधार कार्ड चेक किया तो उसका नाम सैफ अहमद निकला। जिसके बाद युवक को कार्यकर्ताओं ने महाकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ होटल में रूका है। छानबीन करने के बाद दोनों को घूमते हुए पकड़ा। युवक गलत जानकारी देकर होटल में रूका था।

सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है। युवक के गलत आईडी से ठहरने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चाकल के शामिल होने की सूचना मिली है। उसकी तलाश की जा रही र्है।

Next Post

एक दिन में एक तिथि एक त्यौहार होना चाहिए ताकि आम जन में भ्रम ना रहे- पं. योगेंद्र महंत 

Sat Jan 4 , 2025
उज्जैन में हुआ देशभर के ख्यात ज्योतिषाचार्यों, वास्तुविदों का समागम उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिष और वास्तु सनातन संस्कृति में हजारों वर्ष से हमारे मार्गदर्शन सहायक रहे है। आज के भौतिकवादी दौर में हमने इसे दूर कर दिया है, इसके महत्व को जानकर विकास पथ पर अग्रसर होने में महत्वपूर्ण भूमिका और […]