सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति की बैठक में किसानों ने उठाया सवाल, कहा योजना का लाभ किसानों को भी मिले
उज्जैन,अग्निपथ। सिंहस्थ किसान संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें समस्त सिंहस्थ क्षेत्र के किसान इक_ा हुए और सभी ने अपना-अपना मत रखा। किसानों ने कहा कि विकास प्राधिकरण के माध्यम से सिंहस्थ की स्थाई योजना बनाई जा रही है लेकिन अब तक योजना की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचाई और योजना धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली गई है। ऐसे में सर्वसहमति से किसानों द्वारा सिंहस्थ 2028 को तन मन धन से सफल बनाने का संकल्प लेते हुए निर्णय लिया गया कि ऐसी विनाशकारी योजना में हम सहयोग नहीं कर पायेंगे।
किसान संघर्ष समिति के गजेंद्र मारोठिया ने बताया कि सिंहस्थ के सफल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले किसानों की पीड़ा है कि जब इतना बड़ा पक्का निर्माण सिंहस्थ क्षेत्र में होगा तो किसानों को वंचित क्यों रखा गया। योजना का लाभ किसानों को भी मिले। जिस प्रकार से साधु और संतो को अनुमति दी जा रही है उसी प्रकार किसानों को भी अनुमति मिले।
बैठक में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि सभी किसान जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री से किसानों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मिलेगा और अपनी व्यथा और मांग उनके समक्ष रखेगा।
किसान संघर्ष समिति उज्जैन के संदीप पटेल ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से सरदारआंग्रे बाबा साहब, गोविंद दादा, महेश पुजारी, गजेंद्र मारोठिया, तोलाराम पटेल, राजाराम पटेल, पुष्कर यादव, पवन गहलोत, रमेश जादम नेमीचंद भाटी, भगवान पटेल, रामेश्वर पटेल, नारायण पटेल, रमेश चंद माली, राहुल भाटी, राजेश भाटी, राधेश्याम राठौर, शुभम यादव, जगदीश यादव, मोती जाट, लीलाधर मालीपुरा, भानु चौधरी, चेतन भट्ट, कालू चौधरी, महेश यादव, बाबूजी, भेरूलाल, गोवर्धन पटेल, राधेश्याम राठौर, राहुल पटेल, माखन यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।