चिंतामण रोड स्थित एक महामंडलेश्वर के आश्रम में इन दिनों नेताओं की काफी भीड़ लग रही है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई चेहरे महामंडलेश्वर के आसपास नजर आने लगे हैं।
अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर जो धनसंग्रह किया जा रहा है उसमें भी महामंडलेश्वर बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। महामंडलेश्वर ने शहर के कई लोगों को मंदिर निर्माण में राशि देने के लिये प्रेरित किया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में यह भी खबर चल पड़ी थी कि उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से महामंडलेश्वर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। अल्पसंख्यकों को हमेशा अपने निशाने पर रखने वाले महामंडलेश्वर के राजनैतिक कनेक्शन किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं। विशेष कर भारतीय जनता पार्टी में उनकी बात को गंभीरता से सुना जाता है और उनकी बातों को वजन भी दिया जाता है।
यही कारण है कि नगरीय निकाय चुनाव में महामंडलेश्वर के यहां भी मजमा जमने लगा है । कई दावेदार महामंडलेश्वर की शरण में पहुंच रहे हैं। जिस तरह से राम मंदिर के निर्माण में सहयोग राशि के लिये महामंडलेश्वर आगे बढक़र लगे रहे हैं। उससे यह तो तय है कि 54 वार्ड में से एक दो वार्ड पर महामंडलेश्वर की बात का मान रखा जायेगा।