गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व मनाया, महिलाओं ने सडक़ पर झाड़ू लगाई

कीर्तन में पंचप्यारों, उज्जैन के संगत के अलावा बाहर से आए कथाकार, गतका पार्टी व विशेष बैंड भी शामिल हुआ

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुसिंग सभा प्रबंधक कमेटी दूध तलाई से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को गुरुद्वारा में गुरुबाणी कीर्तन के बाद दोपहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए।

गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व पर दो दिवसीय आयोजन दूध तलाई गुरुद्वारा पर किया गया। सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एसएस नारंग ने बताया कि सोमवार को गुरुद्वारा पर सुबह 9 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं कथा विचार के साथ ही लंगर की सेवा हुई।ु

ग्रंथी चरण सिंह गिल ने बताया कि उज्जैन की सभी संगत ने मिलकर श्री गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व मनाया। पिछले कई दिनों से प्रभात फेरियां निकाली जा रही थी। सोमवार को गुरुद्वारा दूध तलाई से नगर कीर्तन निकला। जिसमें उज्जैन की संगत के अलावा बाहर से आए कथाकार, गतका पार्टी और विशेष बाहर से आए कथाकार, गतका पार्टी और विशेष बैंड भी शामिल हुए। बैंड पर शबद कीर्तन का गायन किया जा रहा है। सिख समाज की ओर से संदेश दिया जा रहा है। सभी मिलकर रहें। संगत और पंगत एक हो।

सिख समाज की महिला सदस्यों ने की सफाई

नगर कीर्तन के दौरान गुरुग्रंथ साहब की पालकी भी शामिल थी। गुरुद्वारा दूध तलाई से प्रारंभ हुए कीर्तन के दौरान मार्ग में सबसे आगे सिख समाज की महिला सदस्यों ने झाडू से रास्ता साफ किया। वहीं, सडक़ को पानी डालकर साफ किया जा रहा था। कीर्तन दल में बाहर से आए गतका दल के सदस्यों ने तलवार व लाठी से अपना शौर्य प्रदर्शन किया। वहीं, विशेष बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा।

इन मार्गों से होकर निकला नगर कीर्तन: नगर कीर्तन दूध तलाई गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर इंदौर गेट, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता चौराहा, टावर चौराहा, शहीद पार्क, गुरु नानक मार्केट, माधव नगर हॉस्पिटल से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सुख पहुंचा।

Next Post

भव्य कलश यात्रा से हुई 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत

Mon Jan 6 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। राष्ट्रीय जागरण अभियान के तहत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार अखंड ज्योति परम वंदनिया माता जी जन्म शताब्दी वर्ष में महाकाल की नगरी उज्जैन मे 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ हुआ। विद्यापति कॉलोनी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत […]