उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर दर्शन घोटाले के मामले में पकड़ाए उमेश पंड्या और क्रिस्टल कंपनी के सुपरवाइजर करण राठौर को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने इस गंभीर मसले में पकड़ाए इन दो आरोपियों को भी जेल पहुंचा दिया है। अब तक दर्शन घोटाले में पकड़ाए 10 लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
हालांकि इस मामले में फरार आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। एक आरोपी जिसके बारे में यह अफवाह उड़ी थी कि उसने जहर खा लिया है वह भी फरार है। उमेश पंड्या और करण राठौर के खातों से भी पुलिस को लाखों के ट्रांजेक् शन की जानकारी मिली है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में जो भी बताया है पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है।
सोमवार को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल पहुंचा दिया गया। अब इस मामले में फरार आरोपी मंदिर समिति के सदस्य दीपक मित्तल, आशीष शर्मा, मीडियाकर्मी विजेंद्र यादव और पंकज शर्मा फरार हैं।
रविवार को यह अफवाह उड़ी थी कि आशीष शर्मा ने इस घोटाले में नाम आने के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है लेकिन आशीष के परिजनों ने पुलिस थाने पहुुंचकर यह जानकारी दी कि आशीष अस्पताल में भी नहीं है और उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
अब पुलिस को सरगर्मी से इन चारों आरोपियों की तलाश है। सोमवार को दो आरोपियों के जेल जाने के बाद अब तक इस मामले में 10 आरोपी जेल पहुंचाए जा चुके हैं।
महाकाल का मीडिया प्रोटोकॉल अब कपिल मिश्रा संभालेंगे
कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के निर्देशानुसार मंदिर में मीडिया प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए पूर्व में संतोष कुमार उज्जैनिया को दायित्व सौंपा गया था। उज्जैनिया को 31 दिसम्बर 2024 को सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर ने मीडिया प्रोटोकॉल का दाचित्व अब कपिल मिश्रा (8839327673), सहायक जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपा है।