प्रेम विवाह के बाद राधिका से मुस्कान बनी थी, चोरी में पकड़ाने के बाद अब 2 साल के बच्चे को साथ लेकर जाएगी जेल
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में खली व्यापारी विपिन पाटनी के घर हुई 15 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात को करने वाले आरोपियों को पकडकऱ मामले का खुलासा कर दिया। चोरी की वारदात में पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े हैं जिसमें एक महिला शामिल है, जिसने तीन साल पहले चोरी के मास्टरमाइंड शाहरूख से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ये चोरी के आभूषणों की हेराफे री करते हुए शाहरूख के साथ चोर बन गई है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि 3-4 जनवरी की रात निजातपुरा में रहने वाले खली व्यापारी के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के समय परिवार शादी समारोह में गया था। 4 जनवरी की शाम जब वे घर लौटे तो चोरी का पता चला।घर की अमामारी से 10 लाख रुपए नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के, दो सोने जैसे दिखने वाले 1000 व 2000 के नोट 3 ग्राम सोने के सिक्के कुल मिलाकर करीब 15 लाख रुपए की चोरी हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर वारदात का पता लगाने के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साइबर टीम की मदद ली और चोरी की ऐसी वारदातों में पूर्व में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ की। संभावित स्थानों पर दबिश दी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की वारदात में शामिल तीन लोग हीरामिल कुंड के पास देखे गए।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी शाहरूख पिता आमिर उम्र 26 साल निवासी पांड्याखेडी, शाहरूख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान और कुलदीप उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर थाना चिमनगंज को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने पहले तो कईं कहानियां बनाई फिर पुलिस की सख्ती के सामने झुक गए और पूरी घटना के बारे में बताया चोरी करना कबूल किया।
मुस्कान के माध्यम से बेचते थे सोने-चांदी के आभूषण
आरोपियों ने चोरी का माल मुस्कान उर्फ राधिका के पास रखना बताया। मुस्कान शाहरूख की पत्नी है। वह चोरी का सामान सोने-चांदी के आभूषण दुकानों पर बेचती थी। ताकि महिला होने से उस पर कोईं संदेह ना कर पाए। एसपी के मुताबिक पूर्व में भी इन तीनों ने मिलकर चोरी की कईं वारदातों को अंजाम दिया है जिसमें सोने-चांदी के आभूषणों को राधिका के माध्यम से बेचे गए।
पुलिस ने चोरी की वारदात में चोरी गए सामान भी राधिका के पास से जब्त किए। जिसमें 10 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के सिक्के व अन्य सामान जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख कुल मिलाकर 15 लाख रुपए नगद व सामान बरामद किया।
वारदात का तरीका
आरोपियों ने पहले विपिन पाटनी के घर की रैकी की। घटना वाले दिन नकाब पहनकर टॉमी , पेंचकस तथा पिचिंस की सहायता से मुख्य दरवाजे को तोडकऱ घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोडकर नकदी 10 लाख तथा सोने-चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोरी किया।
राधिका ने तीन साल पहले शाहरूख से प्रेम विवाह किया और चोर बन गई
राधिका उर्फ मुस्कान बडनग़र की रहने वाली है। वह चार साल पहले शाहरूख के संपर्क में आई। शाहरूख ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर पहले कईं महिनों तक लिव इन में रखा। इसके बाद शादी कर ली। शादी के बाद राधिका को पता चला कि शाहरूख चोरी का काम करता है। इसके बाद वह भी उसके साथ चोरी की वारदातों में मदद करने लग गई।
अब शाहरूख जो भी सोने-चांदी के सामान चोरी कर लाता वो उसे दुकानों पर बेचती। महिला होने से किसी को उस पर संदेह ना हो इसीलिए शाहरूख मुस्कान के हाथों हेराफेरी कराता था। उसकी दो साल का एक बच्चा है पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अब संभव है कि न्यायालय द्वारा उसे जेल भेजा जाएगा। बच्चा छोटा होने की वजह से निश्चित है कि वह भी उसके साथ जेल जाएगा।
शाहरूख के खिलाफ 9 और कुलदीप के खिलाफ 5 अपराध
पुलिस ने शाहरूख और कुलदीप का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो दोनों के खिलाफ 14 अपराध दर्ज पाए गए। इसमें से मारपीट, आबकारी एक्ट, दुष्कर्म सहित 9 संगीन अपराध शाहरूख पर चिमनगंज, जीवाजीगंज, माधव नगर और कोतवाली में दर्ज है जबकि कुलदीप के खिलाफ चिमनगंज और कोतवाली थाने में 5 अपराध पंजीबद्ध है।