क्राइम ब्रांच और थाना जीवाजीगंज की संयुक्त कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। क्राइम ब्रांच एवं जीवाजीगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप से 49 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 लाख 69 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अलर्ट किया गया है। इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच एवं थाना जीवाजीगंज ने मुखबीर की सूचना पर संयुक्त टीम गठित कर ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के समीप से अवैध एमडी ड्रग्स (मेथिलिनडायऑक्सी ड्रग्स) के व्यापार में संलिप्त तीन आरोपी अमजद पिता अजगर खान उम्र 40 वर्ष निवासी पिपलोन, शादाब उर्फ पेंटर पिता सालार अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी बेगमबाग और सुल्तान उर्फ भैजी पिता मुबारिक हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी जांसापुरा को गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 48.75 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 69 हजार रुपए है। सुल्तान उर्फ भैजी मुख्यत: गोवंश की तस्करी का काम करते हुए पूर्व में कईं बार पकड़ा चुका है।
सुल्तान उर्फ भैजी के खिलाफ जीवाजीगंज और तराना थाना क्षेत्र में जुआ एक्ट, मारपीटी, गोवंश तस्करी, आर्म्स एक्ट जैसे 12 संगीन अपराध पंजीबद्ध है। इसके अलावा शादाब उर्फ पेंटर के खिलाफ महाकाल और जीवाजीगंज थाने में मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 अपराध पंजीबद्ध है। जबकि अमजद के खिलाफ आगर-मालवा और जीवाजीगंज में मोटर व्हिकल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 अपराध पंजीबद्ध है।
खाकचौक पर ई रिक्शा को मैजिक ने टक्कर मारी
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित खाकचौक पर ई रिक् शा को मैजिक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इसमें से एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मैजिक चालक फरार हो गया। लोगों ने यात्रियों की मदद की और पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया मंगलनाथ क्षेत्र से यात्रियों को लेकर मैजिक चालक लापरवाही पूर्वक आया और भैरवगढ़ की तरफ से यात्रियों को लेकर आने वाली ई रिक् शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक् श्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करायाा गया है। चालक की तलाश की जा रही है।