उज्जैन, अग्निपथ। जिले के खाचरौद तहसील क्षेत्र के ग्रामा फर्नाखेड़ी के समीप उज्जैन-जावरा हाईवे पर मंगलवार शाम मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। दुर्घटना में 30 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।
हादसा मंगलवार शाम 4.30 बजे तब हुआ जब एक अन्य वाहन मजदूरों से भरी पिकअप को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गई। घटना के वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूसरे वाहन के ओवरटेक करने के कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और वाहन पलट गया।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वाहन में सवार लोगों ने भी साथ यात्रा कर रहे लोगों की मदद की।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और 3 गंभीर घायलों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया। वहीं 27 अन्य घायलों को नागदा के अस्पताल में भेजा गया। गाडी में खोजनखेड़ा, लसूडिया, खेरोदा सहित अन्य गांवों के मजदूर सवार थे। जो कोटलाना कंचनखेड़ी में मजदूरी करने के लिए गए थे। तेज रफ्तार और दूसरे वाहन के ओवरटेक के कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गई।