उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नलवा में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। घायल युवक को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया बडनग़र के समीप ग्राम कल्याणपुरा के रहने वाले भंवरलाल चौधरी और कृष्णा पाल सिंह उर्फ कान्हा बाइक पर सवार होकर पानबिहार जाने के लिए निकले थे। इस दौरान ग्राम नलवा के समीप दोनों पहुंचे ही थे कि सामने से आए अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में भंवरलाल और कृष्णपाल घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। इधर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कृष्णपाल की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।