झड़प में सिर में चोट लगी, मृतक नशे का आदी था
नागदा, अग्निपथ। बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र में एक मकान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक के सिर में गंभीर चोट है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। जानकारी के अनुसार मृतक का अपने दो भाईयों से विवाद हुआ था। उस विवाद में हुई झड़प के चलते मृतक के सिर में लगी चोट लगी थी। फिलहाल पुलिस ने विवाद के दौरान मौजूद मृतक के परिजनों को हिरासत में ले रखा है।
जानकारी के अनुसार मृतक मनीष उर्फ गोलु पिता ताराचंद्र भगौरिया निवासी बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी है। बताया जाता है कि मनीष नशे का आदि था। बुधवार तडक़े 5.30 बजे उसने अपनी मां के साथ विवाद किया था। विवाद के दौरान मृतक ने अपनी मां के साथ मारपीट भी की थी। जिस पर उसके भाई दीपेंद्र व नीलेश ने उसे पीठा था। इसी दौरान टामी से मनीष के सिर में चोट लगी थी। विवाद के बाद मनीष सो गया, लेकिन सुबह उठा नहीं।
पड़ोसियों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची बिरलाग्राम पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए रवाना किया। इधर, पूछताछ के लिए पुलिस ने दीपेंद्र, निलेश व मृतक के माता-पिता को भी हिरासत में लिया है। मृतक मनीष के साथ एक साल पहले सर्पदंश की घटना हुई थी। उसके बाद वह कामकाज छोड़ चुका था। इसी दौरान वह नशे की चपेट में आ गया। नशे की लत में जकड़ा मनीष रुपयों के लिए आए दिन अपने परिवार से लड़ता रहता था।
बुधवार तडक़े भी उसने रुपयों के लिए ही अपनी मां के साथ मारपीट की थी। इस दौरान दीपेंद्र, निलेश ने मिलकर उसे पीटा था। विवाद के बाद सो चुके मनीष को सुबह उठाने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह उठा नहीं तो परिजन घबरा गए। ऐसे में मनीष का शव खींचकर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश भी हुई थी।
यदि पड़ोसी समय रहते पुलिस को सूचना नहीं देते तो परिजन मृतक को ठिकाने लगाकर भाग जाते। इस संबंध में बिरलाग्राम टीआई पिंकी आकाश ने बताया कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहें हैं। फिलहाल शंका के आधार पर मृतक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहें हैं।