आगर रोड पर पैदल गुजर रहे व्यक्ति को अज्ञात टैंकर ने रौंदा

लापरवाही के खिलाफ आक्रोश फूटा, लोगों ने किया चक्काजाम

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ पर चौपाल सागर के समीप गुरुवार सुबह 8 बजे अज्ञात टैंकर ने पैदल सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया जो काफी देर तक चलता रहा। इससे सडक़ पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने बताया गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आगर रोड़ स्थित चौपाल सागर के समीप चककमेड का रहने वाला रमेश नामक व्यक्ति निजी काम से सडक़ पर गुजर रहा था। इस दौरान अज्ञात टैंकर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रमेश को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही रमेश की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने शव को रास्ते में रखकर चक्काजाम कर दिया।

पुलिस को एक्सीडेंट और चक्काजाम की सूचना मिली तो तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम करने वाले लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया टक्कर मारने वाला वाहन ट्रक था या टैंकर और किसका था इसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

हादसे के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Next Post

रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बने भगवान के चित्रों का अपमान

Thu Jan 9 , 2025
थूकने और पैर रखने से भडक़े श्रद्धालु, हिंदू संगठन और कांग्रेस ने हटाने की मांग की उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर दीवारों पर मंदिरों और भगवान के चित्रों की पेंटिंग बनाई गई है। इन चित्रों के साथ दुर्दशा हो रही है। कई लोग इन पर पैर […]