ढांचा भवन से जिस युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाए थे, उसकी भाई ने की थी हत्या

हत्या का निकला मामला, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाया आरोपी, पोस्टमॉर्टम नहीं होता तो पता भी नहीं चलता

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित ढांचा भवन से पिछले महीने एक युवक को उसके परिजन मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया तो परिजन बगैर पोस्टमॉर्टम कराए उसका शव लेकर घर चले गए थे। शंका होने पर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने घर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि किसी ने उसे सिर पर वार कर हत्या की थी।

पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो सच्चाई सामने आ गई। पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने उस पर वार किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने भाई के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पिछले माह 24 दिसंबर को ढांचा भवन के रहने वाले राहुल चंद्रावत को उसके परिजन मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया था।

डॉक्टर्स ने पुलिस को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाने का बोला गया लेकिन परिजनों ने डॉक्टर्स की बात नहीं सुनी और शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर घर चले गए। पुलिस को जब घटना का पता चला तो चिमनगंज मंडी पुलिस ने ढांचा भवन स्थित राहुल के घर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।

दो दिन पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई जिसमें स्पष्ट हुआ कि साधारण चोंट लगने से नहीं अपितु उसके सिर में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने परिजन और पडोसियों के बयान दर्ज किए जिसमें स्पष्ट हुआ कि राहुल औँर उसके भाई के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद राहुल से उसके बड़े भाई नरेश चंद्रावत ने मारपीट की थी।

मारपीट में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने नरेश से पूछताछ की तो उसने भाई से मारपीट और इसके बाद उसकी मौत होने की बात कबूल की। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के रुपए नहीं देने पर युवक को पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। बदमाश ने युवक को धमका कर शराब के रुपए मांगे और रुपए नहीं देने पर पीट दिया। खाराकुआं थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया वजीर पार्क कॉलोनी निवासी शाहिद मुल्तानी को मदारगेट दरगाह अखाड़ा पर बदमाश ने रोका और शराब पीने के रुपए मांगे।

रुपए नहीं देने पर बदमाश ने उसे पीटकर घायल कर दिया। इसी प्रकार अलखधाम नगर निवासी ईश्वर दास पिता तुलसीदास शर्मा के घर में घुसकर बदमाश ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।

Next Post

फ्रिज में मिली महिला की लाश

Fri Jan 10 , 2025
इलाके में मचा हडक़ंप, जांच में जुटी पुलिस देवास, अग्निपथ। शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी की एक घटना ने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया। एक मकान में महिला का शव मिला है। यह शव एक फ्रिज में पाया गया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई […]