जहर खाने से पहले महिला ने वीडियो बनाकर पति पर लगाए थे आरोप, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। शंकरपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने के पहले मोबाइल से वीडियो बनाया जिसमें पति द्वारा प्रताडि़त करने के आरोप लगाए। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मोबाइल जब्त कर परिजनों के बयान भी लिए जिसके आधार पर पति के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया।

पंवासा थाने से मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर में रहने वाली 38 वर्षीय अनिता पति अरविंद मोगिया ने 7 दिसंबर 2023 को घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने जहर खाने से पहले मोबाइल से वीडियो बनाया जिसमें पति द्वारा प्रताडि़त करने के कारण जहर खाने की बात कही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर अनिता के शव का पीएम कराया।

उसके परिजनों के बयान दर्ज किए, मोबाइल जब्त करने के बाद जांच शुरू की जिसमें स्पष्ट हुआ कि अरविंद मोगिया अनिता को प्रताडि़त करता था इस कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

मंदिर में शादी की थी दोनों ने: पुलिस को जांच में पता चला कि अनिता पहले पति को छोड़ चुकी थी। उसने अरविंद से मंदिर में दूसरी शादी की थी। वह मजदूरी करता था। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। अरविंद द्वारा अनिता के साथ मारपीट भी की जाती थी जिससे परेशान होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या की।

महिला पर पति ने चोरी का आरोप लगाकर मोगरी से पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। ढाबा चलाने वाली महिला पर पति ने गल्ले से रुपए चोरी करने का आरोप लगाया और उसे मोगरी से पीटकर घायल कर दिया। महिला को बेटी ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया। महाकाल थाना पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। कुत्ताबावड़ी मुल्लापुरा क्षेत्र में रहने वाली तुलसीबाई जायसवाल पति धर्मेन्द्र जायसवाल ने बताया कि वह ढाबा चलाती है। रात में पति ने हिसाब पूछा और गल्ले से रुपए चुराने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगा। तुलसीबाई ने उसे पर्स की तलाशी भी दी लेकिन वह नहीं माना। बीच बचाव करने आई बेटी अंजलि को कमरे में बंद कर धर्मेन्द्र ने पत्नी की मोगरी व पाइप से पिटाई कर दी। इसी प्रकार घट्टिया थाना क्षेत्र के पारदी बडला में रहने वाली साइना पति रोहित के साथ उसके पति व रिश्तेदार ने मारपीट की। पुलिस ने बताया कि साइना अपने मायके में रह रही थी। पति उसे घर ले जाने गया तो विवाद हुआ था।

Next Post

इंगोरिया में 10 गोवंश और 60 लीटर अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया

Fri Jan 10 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित बडनग़र रोड़ पर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 10 गोवंश और 60 लीटर अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन जब्त किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक खेतों की ओर भाग गया। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा, […]