इंगोरिया में 10 गोवंश और 60 लीटर अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित बडनग़र रोड़ पर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 10 गोवंश और 60 लीटर अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन जब्त किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक खेतों की ओर भाग गया। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा, पशु क्रू रता एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीक ृत किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 13 जेड 5934 में गोवंश भरकर उज्जैन से बडनग़र की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी इंगोरिया ने तुरंत एक टीम गठित कर दबिश के लिए रवाना किया।

पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया। वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से भागने का प्रयास किया। पीछा करते हुए वाहन खेल पब्लिक स्कूल के पास जाकर रूक गया। वाहन में से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरे थे गोवंश

पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 13 जेडजी 5934 की तलाशी ली। इसके भीतर 10 नगर गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे पहुं पाए गए। इनके मुंह और गर्दन रस्सियासें से बंधे हुए थे और उन्हें गंभीर चोंटे भी थी। वाहन के केबिन की जांच की गई तो 60 लीटर अवैध शराब हाथ भट्टी की बनी हुई देशी महुआ शराब बरामद हुई।

Next Post

सरस्वती शिशु मंदिर में मृत कर्मचारी के परिजनों ने थाने का घेराव किया

Fri Jan 10 , 2025
स्कूल प्रशासन और पुलिस पर असहयोग का आरोप, बोले- सीएम स्वेच्छानुदान से मिली राशि भी स्कूल ने रख ली उज्जैन, अग्निपथ। सरस्वती शिशु मंदिर में पिछले माह जिस कर्मचारी की छत की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के एक माह तक मामले में कार्रवाई नहीं […]