सरस्वती शिशु मंदिर में मृत कर्मचारी के परिजनों ने थाने का घेराव किया

स्कूल प्रशासन और पुलिस पर असहयोग का आरोप, बोले- सीएम स्वेच्छानुदान से मिली राशि भी स्कूल ने रख ली

उज्जैन, अग्निपथ। सरस्वती शिशु मंदिर में पिछले माह जिस कर्मचारी की छत की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के एक माह तक मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज उसके परिजनों ने शुक्रवार दोपहर माधव नगर थाने का घेराव कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा मिली सहायता राशि भी हड़प ली और जो बहन को नौकरी देने व सारा खर्च उठाने के जो वादे किए थे वो भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं। एसपी ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि वाल्मिकी नगर में रहने वाला करण झांझोट सरस्वती शिशु मंदिर में हाउसकिपिंग का काम करता था। पिछले माह 10 दिसंबर 2024 को वह स्कूल की तीसरी मंजिल से पानी की टंकी ऊपर चढ़ाते वक्त नीचे गिर गया था। इलाज के दौरान बॉम्बे हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी।

मामले में करण की बहन मंजू झांझोट ने बताया कि घट ना के समय स्कूल प्रबंधन पुलिस में शिकायत नहीं करने के लिए कहा था और इलाज का पूरा खर्च उठाने व उसकी मौत होने की दशा में परिवार के एक व्यक्कि को नौकरी देने के अलावा अन्य खर्चे वहन करने का आश्वासन दिया था। मंजू ने बताया कि भाई की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने कोई मदद नहीं की।

मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए की जो राशि आई थी उसे भी हड़प लिया। इस मामले में पुलिस भी मदद नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसी बात को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को माधव नगर थाने का घेराव कर दिया और एसपी व कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया।

Next Post

मुल्लापुरा में पैदल जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत

Fri Jan 10 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। निर्माणाधीन हास्पिटल में सुपरवाइजर का काम कर रहे वृद्ध की बाइक खराब होने पर बस से उज्जैन लौटने के बाद पैदल घर जाते समय मुल्लापुरा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का […]