पुलिस इलेवन बनी विधायक कप विजेता

शाजापुर, अग्निपथ। विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन एक और रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। जिसमें अंत में जीत पुलिस इलेवन के हाथ लगी। जिन्होंने पटवारी इलेवन को 61 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया। विधायक कप उठाते ही पुलिसकर्मियों ने मैदान पर ही नाच-गाकर जीत का जश्न मनाया।

5 जनवरी को देवीसिंह भीमावद की पुण्यतिथि से शुरू हुए विधायक कप टूर्नामेंट में सभी वर्गों की 16 टीमों ने भाग लिया था। पुलिस-11 और पटवारी-11 अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए फायनल में पहुंचे। गुरुवार को हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस-11 के खिलाडिय़ों ने 10 ओवर में 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में खेलने उतरी पटवारी-11 111 रन ही बना सकी। फायनल मुकाबले में टीम ने योगेश रघुवंशी, विजय जोंटी व संजय पटेल की बल्लेबाजी की मदद से पुलिस टीम ने 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद रन चेज करने उतरी पटवारी इलेवन शुरूआती झटकों से नहीं उबर पाई। जिन्हें संजय पटेल ने एक के बाद एक पांच झटके देते हुए उनके हाथों से मैच छीनने में अहम भूमिका निभाई और पुलिस-11 ने 61 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इन्हें मिले व्यक्तिगत पुरस्कार

टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का अवार्ड पुलिस-11 के संजय पटेल को दिया गया। जिन्होंने फायनल मुकाबले में 5 विकेट लेने के साथ ही पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बेस्ट बैट्समेन का अवार्ड स्पोर्ट्स-11 के धीरज पाटीदार को दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस-11 के योगेश को मिला।

ट्रॉफी उठाते ही जश्न में डूबी खाकी

पुलिस-11 अपने कप्तान यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में मैदान में उतरी थी, जिन्होंने हर मैच अपनी कप्तानी से टीम को संकट से उबारा और फायनल तक का सफर तय किया। वहीं फायनल मुकाबले में भी इनकी बेहतरीन कप्तानी से टीम ने जीत हासिल की।

कलेक्टर ऋजु बाफना, एसपी यशपालसिंह राजपूत व विधायक अरूण भीमावद ने विजेता टीम ट्रॉफी देते हुए जीत की बधाई दी। जैसे ही ट्राफी हाथ में आई पुलिसकर्मियों ने मैदान पर ही अपने कप्तान के साथ जीत का जश्न मनाया।

Next Post

आनलाइन ठगी में गए रुपए वापस मिलेंगे

Fri Jan 10 , 2025
देवास, अग्निपथ। सायबर फ्रॉड से आवेदक के खाते से गायब हुए 9 हजार रुपए एक ही दिन में वापस मिलने की संभावना बन गई है। यह पुलिस की सायबर मित्र योजना के कारण संभव हो सका है। सिविल लाईन निवासी देवेन्द्र जयसवाल ने 9 जनवरी को सायबर फ्रॉड के ज़रिए […]