महाकाल मंदिर के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी के 50 मकान और धर्मस्थल तोड़े

महाकाल लोक के सामने के 257 घर तोड़े जाना हैं, दो हेक्टेयर जमीन खाली होगी

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के लिए शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रशासन ने मकान मालिकों को पहले ही नोटिस दे दिए थे। शुक्रवार रात मुनादी करवाई और लोगों को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। रात में ही कॉलोनी में पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन सहित अन्य संसाधन तैनात कर दिये गये थे।

शनिवार सुबह प्रशासन ने मकानों से सामान हटवाकर उन्हें पूरी तरह खाली करवा लिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। बता दें, महाकाल लोक के विस्तार के लिए करीब सवा 2 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यहां रहने वालों को 32 करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया गया है। इस दौरान 66 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की योजना है। अब तक 257 मकानों को खाली करा लिया गया है और इन पर बुलडोजर चलाकर करीब 50 मकानों को गिराया गया है। इनमें एक मस्जिद भी शामिल है।

जमीन पर पार्किंग और दूसरे निर्माण कार्य होंगे

एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि कार्रवाई कानूनी दायरे में रहकर की गई है। सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे। जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया, बाकी को हटाया जा रहा है। इस जमीन पर भविष्य में पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। एडीएम के मुताबिक कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने लोगों से बातचीत की, जिससे अब तक किसी तरह विवाद के हालात नहीं बने। लोग स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर रहे हैं।

Next Post

वीडी क्लॉथ मार्केट की 51 दुकानों में से एक दुकानदार को मिला हाईकोर्ट से स्टे

Sat Jan 11 , 2025
एनजीटी ने दिये गोवर्धन सागर से 92 अतिक्रमण हटाने के आदेश, इसमें वीडी क्लॉथ मार्केट की 51 दुकानें भी तोड़ी जायेंगी उज्जैन, अग्निपथ। शहर के गोवर्धन सागर पर हुए अतिक्रमण को लेकर एनजीटी कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए वहां सालों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने के आदेश […]