महाकाल लोक के पास हार-फूल वालों के बीच लात-घूंसे चले

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित महाकाल लोक के समीप हार-फूल की दुकानें संचालित करने वाले युवकों के बीच विवाद के बाद लात-घूंसे चल गए। आधा दर्जन लेागों ने मिलकर तीन लोगों को बुरी तरह पीटा।

पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया महाकाल लोक के समीप जयसिंह पुरा वाले मार्ग पर फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाला देवेंद्र खत्री उसकी मां और भाभी दुकान पर बैठे हुए थे।

इसी दौरान पडोस में दुकान लगाने वाले गोविंद खत्री, अंकित, विकास और उसके तीन-चार साथियों से गुटखा थूकने की बात पर उनकी कहासुनी हो गई। इसके चलते सभी ने मिलकर देवेंद्र तथा उसकी और पत्नी को पीट दिया।

मारपीट के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

घर के बाहर गाली देने से मना किया तो युवक को बदमाशों ने पीटा

उज्जैन, अग्रिपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले युवक के घर के बाहर कुछ बदमाश गाली-गलोज कर रहे थे। बदमाशों को गाली देने से मना करने पर उन्होंने युवक को घेरकर पीट दिया। पुलिस ने चार-पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया शनिवार रात दुर्गा कॉलोनी में केवट मंदिर के सामने रहने वाले कमल सोलंकी अपने घर में खाना खा रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर से कुछ बदमाशों की गाली-गलोज करने की आवाज आई।

इस पर सोलंकी घर से बाहर निकले और उन्हें गाली-गलोज करने से मना किया। इसी बात पर बदमाशों ने सोलंकी से मारपीट कर दी। पुलिस ने कमल सोलंकी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 जनवरी को 614 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे

Sun Jan 12 , 2025
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 13 जनवरी को 614.53 करोड़ रुपये की लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन कार्तिक मेला ग्राउंड पर करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री सी.आर.पाटिल भी […]