श्री सिंथेटिक्स के समीप लाकर मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म

तीन दिन पहले शंकरपुर के युवक ने की वारदात, पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित श्रीङ्क्षसथेटिक्स के समीप सूने स्थान पर ले जाकर एक युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

विजयागंज मंडी में रहने वाली महिला को शंकरपुर निवासी युवक रुपए दिलाने के बहाने तीन दिन पहले बुधवार को अपने साथ उज्जैन लेकर आया था। यहां लाकर वो उसे श्रीसिंथेटिक्स के समीप ले गया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्क र्म किया और भगा दिया। महिला ने अपने घर पहुंच परिजनों को पूरी बात बताई और फिर पुलिस थाना पंवासा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पंवासा थाना प्रभारी रवींद्र कटारे ने बताया कि विजयागंज मंडी में रहने वाली महिला मजदूरी करती है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उक्त महिला को मकान का किराया चुकाने के लिए रुपए की जरूरत थी। इस बात का फायदा उठाकर 8 जनवरी को उसके साथ काम करने वाला सलमान पिता जब्बार निवासी शंकरपुर उसे रुपए दिलाने का लालच देकर अपने साथ उज्जैन ले आया।

यहां श्रीसिंथेटिक्स के समीप जंगल में ले जाकर सलमान ने महिला से दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीडि़त महिला घटना के बाद अपने घर चली गई।

शनिवार को वह अपने परिजनों के साथ पंवासा थाने पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

जमीन नाम नहीं कराने पर बेटे-बहू ने वृद्ध पिता को पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बांसखेड़ी में शनिवार रात बुजुर्ग पिता को बहू-बेटे ने पीटकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने बहू-बेटे सहित परिवार के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। बुजुर्ग को उसी के परिवार के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।

पुलिस ने बताया शनिवार रात ग्राम बांसखेड़ी में रहने वाले बगदीराम पिता हीरालाल पचरंगिया उम्र 85 वर्ष के साथ उसके बेटे करण और करण की पत्नी सहित परिवार के ही एक और व्यक्ति ने जमीन नाम नहीं करने की बात पर विवाद किया।

बगदीराम ने बेटे और बहू के नाम जमीन नहीं करने की बात की तो बेटे और बहू ने एक और व्यक्ति के साथ मिलकर बगदीराम को पीट दिया। बगदीराम ने थाने पहुंचकर बेटे बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

अपनी उंगलियों को रील की जगह वेदों के पन्नों को पलटने में लगाए : अंजली आर्य

Sun Jan 12 , 2025
नागदा, अग्निपथ। सेवाराम जी की बावड़ी आर्य गार्डन पर चल रही वैदिक श्री कृष्ण कथा के तृतीय दिवस में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथावाचिका अंजली आर्य ने कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि आजकल के बच्चों को रील बनाते समय कमरा बंद करना पड़ रहा है, अर्थात वह स्वीकार […]

Breaking News