नेपाल में चमके मध्य प्रदेश के जम्प रोप खिलाड़ी, चैंपियनशिप में जीते 40 स्वर्ण पदक

देवास, अग्निपथ। नेपाल के पोखरा शहर में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित हुई इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 44 पदक जीते, जिसमें देवास के खिलाडिय़ों ने 19 स्वर्ण और 1 रजत पदक सहित कुल 20 पदक जीते ।

जम्प रोप एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के सीईओ अबरार अहमद शेख ने बताया कि मध्य प्रदेश से कुल 24 खिलाडिय़ों 15 बालक एवं 9 बालिकाओं ने उक्त प्रतियोगिता में भारतीय जम्प रोप टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें देवास के 10 खिलाड़ी शामिल थे ।

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी जम्प रोप एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के सीईओ अबरार एहमद शेख, सचिव मुकुंद झाला एवं कोच सुशील सोनोने के साथ नेपाल गए थे । इन खिलाडिय़ों ने जीते नेपाल में पदक श्रुतीका जसोना, तनुश्री दुबे, एश्वर्या सेंगर, तनिष्का राव, गीत तनवानी, यशस्वी परमार, लक्षीता लश्करी, आदित्य मालवीय, अद्वय त्यागी, परम श्रीवास्तव, अक्षत जैन, अभिषेक परमार, मीत पाटीदार, वेदांश राठौड़, कनिश्क राव काले, अंशुल अंजना, धवल देवके, देशना जैन, मावेंद्र शर्मा, अंश जोशी, हर्ष कुमावत, जय सिंह भाटी, चंदन चौधरी, दिव्या जैन। एक खिलाड़ी दो इवेंट में भाग ले सकता था ।

खिलाडिय़ों के सफलता प्राप्त कर देवास आगमन पर पालक एवं खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों के सफलता प्राप्त करने पर विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व सभापति अंसार अहमद, पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस, पेंचक सिलाट एसोसिएशन -मध्य प्रदेश सचिव अभय श्रीवास, संदीप जाधव, यश मालवीय, स्वराज पाटिल,निखिल हरोड़े आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Post

32 मीटर गहरी टनल में उतरे मुख्यमंत्री मोहन यादव

Mon Jan 13 , 2025
उज्जैन में कहा-1500 करोड़ से शिप्रा पुन: पहले की तरह दिखेगी, कार्तिक मेला ग्राउंड में सेवरखेड़ी परियोजना का किया भूमिपूजन उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन परियोजना का निरीक्षण किया। गुणवत्ता देखने के लिए वे बामोरा गांव स्थित 32 मीटर गहरे […]