कालभैरव में बनेगी शहर की तीसरी मल्टी लेवल पार्किंग

काल भैरव

प्रवेश-निर्गम के लिए अलग रास्ता बनाएंगे

उज्जैन, अग्निपथ। कालभैरव मंदिर क्षेत्र में शहर की तीसरी मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसका प्रवेश और निर्गम अलग-अलग होगा। इसका काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। महाकालेश्वर के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालु कालभैरव के दर्शन, पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां व्यवस्थित पार्किंग की जरूरत महसूस की जा रही है।

वर्तमान में कालभैरव मंदिर क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग है। इसे लेकर विवाद की स्थिति भी बनती रहती है। इसके अलावा सिंहस्थ 2028 के लिए भी पार्किंग की जरूरत होगी।

वर्तमान में शहर में छत्रीचौक में अटलबिहारी वाजपेयी मल्टीलेवल पार्किंग है। यहां चार मंजिल में चौपहिया के साथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा है। इससे छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार में खरीदी के लिए आने वाले लोगों को सुविधा मिल रही है। इसका संचालन नगर निगम कर रहा है।

इसी तरह महाकाल क्षेत्र में बेगमबाग से माधव सेवा न्यास की पार्किंग के बीच में स्मार्ट पार्किंग है। यहां दो मंजिल में पार्किंग सुविधा है। इससे महाकालेश्वर दर्शन के साथ महाकाल महालोक में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है। इसका संचालन उज्जैन स्मार्ट सिटी की ओर से किया जा रहा है। कालभैरव क्षेत्र में भी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने अफसरों के साथ कालभैरव मंदिर क्षेत्र और प्रस्तावित पार्किंग के लिए निरीक्षण भी किया था।

श्रद्धालुओं को मिलेगी ज्यादा जगह, भीड़ प्रबंधन में मिलेगी मदद

मल्टी लेवल और व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। साथ ही मंदिर के आसपास यहां वहां पार्किंग नहीं होने से इस क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा। दर्शन, पूजन के लिए आने वाले भक्तों को ज्यादा जगह मिल पाएगी।

इससे पर्व, त्योहार पर भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। वर्तमान में क्षेत्र की अधिकांश जगह पर वाहन पार्क होने से यहां दिन में कई बार यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।

Next Post

निगम के बगीचे में शादी, 10 हजार का जुर्माना

Wed Jan 22 , 2025
छोटा महाकाल मंदिर के नाम से डॉक्टर से वसूले 4200 रुपये उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम के बगीचे का उपयोग गरीब लोग शादी ब्याह आदि के लिये करें तो वह ठीक प्रतीत होता है। लेकिन यही कार्य जब पैसे वाला करे तो इसको क्या कहा जाय। ऐसा ही कार्य वार्ड-53 में किया […]