छोटा महाकाल मंदिर के नाम से डॉक्टर से वसूले 4200 रुपये
उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम के बगीचे का उपयोग गरीब लोग शादी ब्याह आदि के लिये करें तो वह ठीक प्रतीत होता है। लेकिन यही कार्य जब पैसे वाला करे तो इसको क्या कहा जाय। ऐसा ही कार्य वार्ड-53 में किया गया है। नगर निगम की उद्यान विभाग की टीम ने जब शिकायत के बाद कार्रवाई के लिये पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। हालांकि उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है। लेकिन शादी का आयोजन करने वाले परिवार ने नगरनिगम की जगह किसी अन्य से ही शादी का आयोजन करने के नाम पर रसीद कटवा ली।
वार्ड के लोगों की शिकायत पर उद्यान विभाग का दरोगा पहुंचा तो उसको शादी का इवेंट होना पाया गया। मौका पंचनामा के अनुसार 21 जनवरी को मेरे द्वारा बाई 53 के उद्यानों का भ्रमण किया जा रहा था जिसमें देखने में आया कि प्रीति परिसर कें एक उद्यान में शादी समारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर बिना अनुमति के इवेन्ट तथा बिना जानकारी के कार्यक्रम चल रहा था।
उद्यान की तलाशी की गई और पूछताछ की गई तो जानकारी ने आया कि वार्ड 53 के प्रीति परिसर के रहवासी संजय राणा मकान नम्बर 12 के निवासी होकर शासकीय निगम उद्यान में शादी कार्यक्रम करवा रहे हैं। जानकारी लेने पर अभद्र व्यवहार करते हुए जानकारी नहीं दी। इवेन्ट कार्यक्रम संचालक जयबालाजी इवेन्ट तथा आरके यादव लाइट द्वारा चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते पाये गये। आगे की कार्रवाई हेतु प्रेषित।
जानकारी में आया है कि बगीचे में एक मंदिर भी है। जिसका नाम रामेश्वर महादेव मंदिर है। संजय राणा ने नगरनिगम से अनुमति लेने की जगह मंदिर वालों से अनुमति लेते हुए बकायदा 2100-2100 रुपये की दो रसीदें भी कटवा ली थीं। यह रसीद महाशिवरात्रि उत्सव के नाम पर काटी गई थी। ताकि कोई भी विरोध में सामने नहीं आ सके। यहां के जनप्रतिनिधि भी उन पर कार्रवाई करवाने के लिये राजी नहीं थे। इसके बावजूद उद्यान दरोगा द्वारा कार्रवाई की गई।
इनका कहना
इस तरह के आयोजन की जानकारी सामने आई है। वास्तविकता से अवगत किया जा रहा है। नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
-शिवेन्द्र तिवारी, लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी नगरनिगम
नगरनिगम का साधारण सम्मिलन अब 30 को
आगामी सिंहस्थ के विकास को लेकर नगरनिगम का साधारण सम्मिलन 27 जनवरी को आहुत किया गया था। लेकिन इस दिन कांग्रेस पार्षद गण महू में आयोजित होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्षदगणों ने इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी। जिसको बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है।