जनसुनवाई में पहुंचा महिला का भाई-आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप
उज्जैन, अग्निपथ। ऋषिनगर के रहने वाले युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई में आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर्स के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर्स पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के पैरों की सूजन का गलत इलाज कर दिया जिससे उसके पैर काटने की नौबत आ गई है।
ऋषिनगर के रहने वाले प्रशांत सेठी ने चिमनगंज मंडी थाने में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पदस्थ तीन डॉक्टर्स सहित नर्सिंग स्टॉफ के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। इसके अलावा मंगलवार को जनसुनवाई में भी सेठी ने शिकायत की। प्रशांत सेठी ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन विभूति के पैरों में सूजन थी। इसके उपचार के लिए उन्होंने बहन को 20 दिसंबर 2024 को आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया था।
यहां सर्जरी विभाग में पदस्थ डॉक्टर रोहित पटेल, रवि पटेल और डॉक्टर अनुराधा दुबे की लापरवाही से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। फोन पर जूनियर डॉक्टर्स को इलाज का मार्गदर्शन करते हुए डाक्टर्स ने लापरवाही से इलाज कर दिया। अब उनका एक हाथ काटने की नौबत आ गई है।
सेठी ने बताया कि उनकी बहन विभूति की पूर्व में हाथ में कैंसर की सर्जरी हो चुकी है। जिसके बारे में उन्होंने डॉक्टर्स को बता दिया था लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर्स ने गंभीर लापरवाही बरती। पैरों में सूजन के इलाज के दौरान ड्यूटी डॉक्टर्स द्वारा मरीज को देखे बिना ही नर्सिंग स्टॉफ और जूनियर डॉक्टर को फोन पर उपचार बताया जा रहा था और इंजेक्शन लगाए जा रहे थे।
ऐसे में अब उनका एक हाथ काटने की नौबत आ गई है। फिलहाल शिकायतकर्ता ने मरीज को इंदौर सीएचएलए में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर्स ने उनका एक हाथ काटने की बात कही है। ऐसे में अभी तक मरीज के दो से ढाई लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इधर पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है। हालांकि इस संबंध में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोई बयान नहीं दिया है।