वडोदरा के व्यापारी की दर्दनाक कहानी:कर्ज के कारण परिवार के सभी 6 लोगों ने जहर पीया, 3 की मौत; 500 रु. में पोती की साइकिल तक बेच दी थी

वडोदरा। व्यापार में ऐसा घाटा लगा कि एक परिवार के छह लोगों ने कोल्ड्रिंक के साथ कीटनाशक पीकर जान देने का फैसला कर लिया। तीन की मौत हो गई। बाकी तीन की हालत गंभीर है। मामला गुजरात के वडोदरा का है। परिवार के मुखिया का सब कुछ बिक चुका था। उन्होंने आखिरी में पेट पालने के लिए पहले अपनी मोपेड और फिर पोती की साइकिल तक 500 रुपए में बेच दी थी।

सभी उम्मीदें टूट गईं, तब बुधवार को एकसाथ जान देने का फैसला कर लिया। मृतकों में नरेंद्र सोनी (68), उनका 4 साल का पोता पार्थ और 17 साल की पोती रिया शामिल है। नरेंद्र की पत्नी दीप्ती, बेटा भाविन और बहू उर्वशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कीटनाशक पीने के बाद हालत बिगड़ी तो परिवार के सदस्य चीखे। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब तक देर हो चुकी थी।
नरेंद्र सोनी और उनके 4 साल के पोते पार्थ का शव। कीटनाशक पीने के बाद हालत बिगड़ी तो परिवार के सदस्य चीखे। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तब तक देर हो चुकी थी।

ऐसे कर्ज के दलदल में फंसता गया परिवार
जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक, नरेंद्र सोनी इमिटेशन ज्वेलरी का व्यापार करते थे। कुछ सालों से लगातार घाटा होता गया, तो प्लास्टिक का सामान बेचने लगे। फिर घाटा हुआ तो व्यापार में पूरी जमा पूंजी लगा दी। आखिरी में लाखों रुपए कर्ज ले लिया। इसका ब्याज चुकाने के लिए घर बेचना पड़ा।

पड़ोसियों से भी कर्ज ले लिया था
पड़ोसियों ने बताया कि नरेंद्र सोनी पहले स्वाति सोसायटी में 8 नंबर मकान के मालिक थे। उन्होंने करीब दो साल पहले यह मकान बेच दिया था और पड़ोस के मकान में किराए से रहने लगे थे। मकान बेचने से जो 25 लाख रुपए मिले थे, उसमें से ज्यादातर रकम ब्याज चुकाने में खर्च हो गई थी।

थोड़ा पैसा बचा था, जिससे लॉकडाउन से लेकर अब तक का खर्च चल रहा था। उन्होंने कुछ दिन पड़ोसियों से उधार लेकर गुजारा किया। नरेंद्र का बेटा भाविन कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन इतनी कमाई नहीं होती थी कि परिवार का खर्च चल सके।

Next Post

MP नगरीय निकाय चुनाव:10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता; चुनाव आयुक्त बीपी सिंह 6 को कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे

Thu Mar 4 , 2021
प्रदेश में 407 नगरीय निकायों की वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी हो चुकी भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 मार्च से आचार संहिता लग सकती है। इस पर निर्णय 6 मार्च को संभावित चुनाव आयुक्त बीपी सिंह की प्रदेश के सभी कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया जा सकता है। […]