बेटी से छेडछाड का विरोध करने पर मां को लाठी से पीटने वाला बदमाश पकड़ाया

उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित तिलकेश्वर बस्ती में बेटी से छेड़छाड करने पर वृद्ध मां का लाठी से पीटकर सिर फोडऩे वाला बदमाश पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर तिलकेश्वर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तिलकेश्वर बस्ती में रहने वाली महिला उसकी मानसिक रूप से कमजोर बेटी के साथ रहती है।

पिछले दिनों आरिफ नामक बदमाश रात के समय उसके घर में घुस गया था और बेटी से जबर्दस्ती करने लगा था। इस पर वृद्धा ने विरोध किया तो उसने वृद्धा को पीटा और लाठी मारकर सिर फोड़ दिया था। पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

होमलोन के पैसों की हेराफेरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

नीलगंगा थाना क्षेत्र में होमलोन की राशि में हेराफेरा का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। होमलोन की राशि आवेदनकर्ता के खाते में ट्रांसफर नहीं कराते हुए खुद के खाते में डालकर उपयोग करने वाले बैंककर्मी और एक एजेंट के खिलाफ शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया २० सितंबर २०१९ को विजेंद्र पंवार निवासी सार्थक नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि उसने बैंक में होमलोन के लिए आवेदन किया था। उसका लोन पास हो गया थ। इस दौरान बैंककर्मी और एजेंट ने उसके स्वीकृत लोन की राशि उसको नहीं दी और खुद के उपयोग में ले ली। कई बार लोन के लिए वह उनके पास चक्कर लगाता रहा लेकिन आरोपियों ने उसे केवल आश्वासन दिया। जब उसे धोखाधड़ी का पता चला तो उसने थाने में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में जांच के बाद बैंककर्मी सहित एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।

जहरीली शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नागदा-इंदौर बायपास के समीप कच्चे रोड़ से लगे हुए ग्राम चकभीतरी से पुलिस ने मंगलवार रात हाथ भट़्टी की बनी हुई अवैध कच्ची और जहरीली शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि चकभीतरी गांव में एक बदमाश अवैध जहरीली कच्ची शराब लेकर उसे बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को रवाना किया। गांव में संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से ५ लीटर अवैध कच्ची और जहरीली शराब बरामद हुई।

बाजार में इसकी कीमत करीब १ हजार रुपए है। पुलिस ने शराब के साथ आरोपी को पकडक़र केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम बताया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

भरतपुरी के समीप कार ने ग्रामीण को टक्कर मारी, घायल

माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित भरतपुरी के समीप कार चालक ने एक ग्रामीण को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया मंगलवार रात भरतपुरी रोड़ पर ऑर्थो अस्पताल के सामने श्रवण कुमार निवासी ग्राम डेलवास थाना ताल जा रहा था।

इसी दौरान सामने से रॉंग साइड से आई कार ने श्रवण को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग गया जिसे पुलिस ने बरामद कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

देवास-भोपाल हाईवे भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट

Wed Jan 22 , 2025
देवास, अग्निपथ। स्टेट हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना सामने आई है। रात के समय एक काली रंग की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से […]