इधर लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने की प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा
उज्जैन, अग्निपथ। कोयला फाटक मार्ग से निजातपुरा, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर मार्ग तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा पूर्व में सेंट्रल मार्किंग का कार्य पूर्ण किया गया था। वहीं गुरुवार को लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने शिल्पक्ष विभाग के अधिकारियों के साथ चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा की।
नगरनिगम की टीम द्वारा गुरुवार को चौड़ीकरण मार्ग के मकानों की नपती करते हुए निशान लगाने का कार्य किया गया। चोड़ीकरण के अंतर्गत कितने मीटर मकान प्रभावित होंगे। उक्त मार्ग 15 मी. चौड़ा किया जाएगा। निशान लगाने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद टेंडर एवं वर्क आर्डर जारी होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निशान लगाने की कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी दीपक शर्मा, उपयंत्री राजेंद्र रावत, योगिता तंवर, श्वेता सोनी एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
चौड़ीकरण मार्ग पर फलेक्स लगाकर जानकारी दी जाए
बैठक में लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य शिवेंद्र तिवारी अधिकारियों से कहा कि शहर विकास को लेकर जो चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है, उसे नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता एवं समय सीमा से आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से एक टीम वर्क के रूप में किया जाना है, साथ ही जो भी कार्य किए जाते हैं उसकी प्रति सप्ताह की रिपोर्टिंग से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत करवाया जाए।
जहां पर चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है उन मार्गों पर टेंडर प्रक्रिया एवं वर्क आर्डर होने के बाद फ्लेक्स लगवाया जाएं की चौड़ीकरण के बाद उक्त मार्ग इस प्रकार से प्रदर्शित होगा, इसी के साथ आगामी बजट को ध्यान में रखते हुए समस्त जोन के ज़ोनल अधिकारी अपने-अपने जोन के प्रस्ताव बनाकर बजट में प्रस्तुत करें ताकि उन्हें बजट में जोडक़र मद का प्रावधान किया जा सके।
बैठक में अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता,कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, पीसी यादव, जगदीश मालवीय, एनके भास्कर, लक्ष्मण प्रसाद साहू, जोनल अधिकारी दीपक शर्मा, मनोज राजवानी, साहिल मैदावाला, रवि राठौर एवं समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।