वारदात का वीडियो हुआ वायरल, बदमाशों ने आंगन का जाली वाला गेट खोलकर चोरी की
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित गंगा गार्डन के पास बदमाशों ने एक रहवासी के घर के आंगन से 2 लाखर रुपए से अधिक कीमत की बुलेट चोरी कर ली। चोरी की इस वारदात का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बदमाश चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले उन्होंने आंगन में वाहन पार्किंग के लिए बना हुआ जाली का गेट खोला और अंदर रखी बाइक को आराम से निकाल कर ले गए। पुलिस ने चोरी के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया चिंतामण मंदिर रोड़ पर स्थित गंगा गार्डन के पास रहने वाले अजय बागवान करीब दो साल पहले 2 लाख 20 हजार रुपए कीमत की बुलेट वाहन क्रमांक एमपी 13 एफ क्यू 6030 खरीद कर लाए थे। उन्होंने वाहन की सुरक्षा के लिए अपने आंगन में लोहे के जाली का गार्डन गेट बनवाया जिसमें बाइक को रखते थे। बुधवार रात भी उन्होंने अपनी बाइक इसी के अंदर रखी थी।
गुरुवार सुबह जब वे जागे और घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक नहीं थी। उन्होंने घर में सबसे पूछा लेकिन किसी को बाइक के बारे में जानकारी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक किए। तब जाकर पता चला कि तडके 4.34 बजे तीन बदमाश बुलेज से आए और उन्होंने रैकरी कर घर के आंगन में रखी बाइक को निकाला और कुछ ही देर में बाइक लेकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में वारदात के दौरान कईं गाडियों की आवाजाही भी दिखाई दे रही है। इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर महंगी बुलेट को चुराकर ले जा रहे हैं। बुलेट मालिक ने चोरी की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस को दर्ज कराई है।