लोड करते वक्त 6 पकड़ाए, समान सहित लोडिंग रिक्शा जब्त
देवास, अग्निपथ। पुलिस ने रोका पेरी कंपनी से लोहा चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 हजार का समान और करीब 2 लाख रुपए कीमत का एक लोडिंग रिक्शा जब्त किया गया है। कंपनी का गार्ड भी इस चोरी में शामिल है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 22 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रोका पेरी कंपनी की दीवार के पास लोहे का सामान लोडिंग रिक्शा में भर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 6 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20-21 जनवरी की रात उन्होंने गार्ड बुरखीलाल की मदद से कंपनी की दीवार से लोहे और बीड़ का सामान बाहर फेंका था। जिसे 22 जनवरी को लोडिंग रिक्शा में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 13 नग लोहे के पाइप, एंगल, फ्रेम, मोटर जैसी वस्तुएं और नट-बोल्ट बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जा रही है।
इसके अलावा, 2 लाख रुपए की कीमत का एक लोडिंग रिक्शा भी जब्त किया है। कंपनी के गार्ड इंचार्ज सुमेर सिंह नरुगा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रति ट्रिप 2 हजार रुपए में चोरी का माल ले जाते थे।