अपहरण के आरोपियों को नागदा स्टेशन से पकड़ा

नागदा, अग्निपथ। राजगढ़ जिले के थाना जीरापुर में नौ लाख रुपए के लेन देन के मामले में एक बुजूर्ग का अपहरण कर सात दिनों तक मारपीट करने वाले आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने नागदा स्टेशन से हिरासत में लिया। जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश हाटेकर के अनुसार बंजारा समाज की पंचायत में नातरे की बात को लेकर नौ लाख रुपए का लेन देन तय हुआ था, जबकि संबंधित व्यक्ति द्वारा नौ लाख रुपए की अदायगी नही की गई तो बंदेसिंह पिता रामसिंह उम्र 60 वर्ष का अपहरण कर सात दिनों तक मारपीट कर उसको छोड़ दिया गया।

इस मामले में जीरापुर पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता देवीलाल बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी कंकडेल थाना बड़ौद, सुरेश पिता देवीलाल बंजारा उम्र 22 वर्ष के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी 18 दिसंबर 2024 से फरार चल रहे थे। मंगलवार की शाम को मोबाईल लोकेशन नागदा स्टेशन पर आई, जीरापुर पुलिस की सूचना पर जीआरपी नागदा ने घेराबंदी का आरोपियों को प्लेटफार्म नंबर दो व तीन से गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपी कोटा बडोदरा पार्सल ट्रेन से भागने की तैयारी में थे। आरोपियों को पकडऩे जीआरपी नागदा के प्रधान आरक्षक प्रतीकसिंह, आरक्षक अशोक मीणा का योगदान रहा। बुधवार की शाम को जीरापुर पुलिस थाने के एएसआई प्रकाश भिलाल नागदा पहुंचे और आरोपियों को लेकर रवाना हो गए।