नागदा के सुरेश पिता मोहन लाल से लेकर आया था गांजा, वो भी होगा गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। नागदा बिरलाग्राम पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर 1 किलो 312 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह नागदा के ई-ब्लॉक टापरी में रहने वाले तस्कर से गांजा खरीदकर लाया था। पुलिस ने एनडीपीएस प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद किया है। पुलिस अब नागदा के तस्कर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया बिरलाग्राम थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बसीआई जंगल पुराने खंडहर से एक आरोपी गांजा लेकर गुजर रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुराने खंडहर से गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 312 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बाजार में इसकी कीमत 40 हजार रुपए है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पिता रमेश उम्र 38 वर्ष निवासी जी ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम का होना बताया है। इसके अलावा उसने गांजा खरीदने का स्त्रोत ई ब्लॉक टापरी के रहने वाले सुरेश उर्फ जी पिता मोहनलाल बताया। टीआई जितेंद्र पाटीदार ने बताया आरोपी के खिलाफ थाना बिरलाग्राम द्वारा 37/2025 की धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायम किया गया।
हरिफाटक ओवरब्रिज पर दो कारों में भिड़ंत
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हरिफाटक ब्रिज पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह एक कार महाकाल थाने में तो दूसरी पुल के ऊपर चौकी के सामने खड़ी रही। मामले में दोनों कार सवारों ने महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि घटना रात 2.50 बजे की है। तनय पिता संजय मराठे निवासी नेहरूनगर (जलगांव, महाराष्ट्र) महाकाल दर्शन के लिए अपने भाई शुभम मराठे के साथ कार क्रमांक एमपी 09 जेडएम 8886 से जा रहा था। हरिफाटक ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही बेगमपुरा में रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ सोनू पिता बंशीलाल जाधव की कार क्रमांक एमएच 20 ईवाय 5211 से टक्कर हो गई। इसमें दोनों कारों का अगला और साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में दोनों ने महाकाल पुलिस को शिकायत की है।
महाकुंभ में जाने के लिए बैठा था, उज्जैन स्टेशन पर बाबा ने लठ्ठ से पैर तोड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। बिलासपुर से उज्जैन होकर प्रयागराज कुंभ में जा रहा बाबा रेलवे स्टेशन पर चिलम पीने बैठ गया। यहां दूसरे बाबा ने ल_ मारकर उसका पैर तोड़ दिया। बाबा को जीआरपी पुलिस ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया। बिलासपुर निवासी 40 वर्षीय अर्जुन गिरी पिता राजगिरी प्रयागराज कुंभ में शामिल होने उज्जैन होकर जा रहा था।
ट्रेन लेट होने पर वह स्टेशन परिसर में पहुंचा। यहां बाबा मनोज गिरी व अन्य लोग गांजा पी रहे थे। अर्जुन गिरी भी उनके पास गांजा पीने बैठ गया। इसी दौरान दोनों बाबाओं में विवाद हुआ जिसमें मनोज गिरी ने अर्जुन पर ल_ से हमला कर उसका पैर तोड़ दिया।